11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीओ, प्रधान और कार्यवाह लिपिकों का वेतन स्थगित रखने की अनुशंसा

अंचल कार्यालयों में आवेदनों व अन्य पत्रों को लंबित रखने का मामले में वरीय अधिकारियों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. सभी अंचल कार्यालयों को लंबित आवेदनों व पत्रों के निष्पादन को लेकर डेटलाइन तय कर दिया है. साथ ही निष्पादन नहीं होने तक सभी अंचल अधिकारियों, अंचलों के प्रधान लिपिकों व कार्यवाह लिपिकों का वेतन स्थगित रखने की जिला विधि शाखा ने अनुशंसा की है.

अंचल कार्यालयों में आवेदनों व अन्य पत्रों को लंबित रखने का मामले में वरीय अधिकारियों ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. सभी अंचल कार्यालयों को लंबित आवेदनों व पत्रों के निष्पादन को लेकर डेटलाइन तय कर दिया है. साथ ही निष्पादन नहीं होने तक सभी अंचल अधिकारियों, अंचलों के प्रधान लिपिकों व कार्यवाह लिपिकों का वेतन स्थगित रखने की जिला विधि शाखा ने अनुशंसा की है. जारी पत्र में कहा गया है कि निर्धारित तिथि को संबंधित सभी आवेदनों व अन्य पत्रों पर की गयी कार्रवाई से सबंधित प्रतिवेदन के साथ अंचल अधिकारी, प्रधान लिपिक, कार्यवाह लिपिक व राजस्व कर्मचारी (जिन्हें से विषय की जानकारी हो) जिला विधि शाखा के कार्यालय में निश्चित रूप से उपस्थित होंगे. साथ ही इस आशय का प्रमाणपत्र भी देंगे कि अब कोई मामला लंबित नहीं है. प्रेषित आवेदनों व अन्य पत्रों के निष्पादन नहीं होने तक संबंधित अचंल अधिकारी, प्रधान लिपिक व कार्यवाह लिपिक का वेतन स्थगित रखने की. इस संबंध में जिलाधिकारी व वरीय पदाधिकरी को भी सूचित किया गया है.

—————–

निष्पादित आवेदनों की रिपोर्ट देने की तिथि तय

सबौर अंचल : 17 अगस्त

गोराडीह अंचल : 19 अगस्त

जगदीशपुर अंचल : 20 अगस्त

नाथनगर अंचल : 21 अगस्त

सुलतानगंज अंचल : 22 अगस्त

शाहकुंड अंचल : 23 अगस्त

कहलगांव अंचल : 24 अगस्त

सन्हौला अंचल : 27 अगस्त

पीरपैंती अंचल : 28 अगस्त

नवगछिया अंचल : 29 अगस्त

गोपालपुर अंचल : 30 अगस्त

इस्माइलपुर अंचल : 31 अगस्त

बिहपुर अंचल : 02 सितंबर

खरीक अंचल : 03 सितंबर

नारायणपुर अंचल : 02 सितंबर

रंगराचौक अंचल : 03 सितंबर

सदर अनुमंडल व डीसीएलआर : 04 सितंबर

कहलगांव अनुमंडल व डीसीएलआर : 05 सितंबर

नवगछिया अनुमंडल व डीसीएलआर : 06 सितंबर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें