TMBU में 30 अगस्त से हड़ताल की घोषणा, निर्णय को लेकर कर्मी दो गुटों में बंटे

TMBU: बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ टीएमबीयू इकाई ने छह सूची मांगों को लेकर 30 अगस्त से हड़ताल की घोषणा की है.

By Anshuman Parashar | August 27, 2024 8:44 PM
an image

TMBU: बिहार राज्य विवि एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ टीएमबीयू इकाई ने छह सूची मांगों को लेकर 30 अगस्त से हड़ताल की घोषणा की है. वहीं टीएमबीयू में सक्रिय विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने कर्मियों को हड़ताल से दूर रहने का निर्देश जारी किया है. मुद्दे को लेकर कर्मचारियों में दो गुट बन गया है.

कुलपति ने समझौते की मांग की

मंगलवार को विवि शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के महासचिव सह सीनेट सदस्य रंजीत कुमार और चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ के सचिव सुधीर कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हड़ताल से अलग रहने की घोषणा की. इन्होंने कहा कि कर्मचारियों की विभिन्न मांग को लेकर बीते सप्ताह हड़ताल हुई थी. कुलपति ने लिखित समझौता कर मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

कर्मी किसी हड़ताल का हिस्सा नहीं बनेगे

यह जानकारी टीएमबीयू समेत संबद्ध ईकाइयों, पीजी विभाग, अंगीभूत कॉलेज और इकाइयों के कर्मियों को भी है. ऐसे में 30 अगस्त को हड़ताल की बजाय टीएमबीयू के कर्मी ड्यूटी करेंगे. कर्मी किसी हड़ताल का हिस्सा नहीं बनेंगे. विवि कर्मचारी संघ ने इसकी जानकारी विवि प्रशासन को भी दी है. इसको लेकर 29 अगस्त को कर्मियों की आमसभा बुलायी गयी है. इसके बाद कोई निर्णय लिया जायेगा.

Also Read: कटिहार में महिला सिपाही ने की लाइव आत्महत्या, कमरे से सुसाइड नोट बरामद

आंदोलन के लिए कर्मियों की बैठक हुई

30 अगस्त से हड़ताल की घोषणा करने वाले कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने कहा कि 29 अगस्त तक का समय दिया गया है. मांग पूरी नहीं हुई तो 30 अगस्त से आंदोलन शुरू करेंगे. आंदोलन को लेकर कई कॉलेजों में भी मंगलवार को बैठक हुई है. कर्मचारियों ने हड़ताल में शामिल होने की बात कही है. सुशील ने कहा कि टीएमबीयू समेत कॉलेजों को बंद कराया जायेगा. इधर, एसएम कॉलेज कर्मचारी संघ से जुड़े कानन राजू ने कहा है कि अब तक उन लोगों ने कोई निर्णय नहीं लिया है. विवि ने उन लोगों की मांगों पर समझौता किया है. इस कारण कॉलेज कर्मियों के साथ बैठक कर निर्णय लिया जायेगा.

Exit mobile version