सफाई कर्मियों का धरना जारी, विवि में फैला बदबू

टीएमबीयू में सफाई कर्मी सात माह का मानदेय भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में चौथे दिन गुरुवार को विवि प्रशासनिक भवन में धरना कार्यक्रम जारी रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 9:20 PM

टीएमबीयू में सफाई कर्मी सात माह का मानदेय भुगतान नहीं किये जाने के विरोध में चौथे दिन गुरुवार को विवि प्रशासनिक भवन में धरना कार्यक्रम जारी रहा. नतीजतन सफाई कर्मियों के हड़ताल के कारण विवि प्रशासनिक भवन में चाराें तरफ गंदगी का अंबार है. शौचालय का सफाई नहीं होने से बदबू फैलने लगा है. अधिकारियों के कार्यालय में भी बदबू फैल गया है. विवि में बाहर से आने-जाने वाले लोगों की बदबू ने परेशानी बढ़ा दी है. परीक्षा विभाग सहित अन्य शाखा के सामने गंदगी का अंबार लगा है. जबकि कई कार्यालय में कर्मी खुद से ही झाडू लगा कर सफाई करने को मजबूर हैं. धरना पर बैठे कर्मियों ने कहा कि उन्हें सात माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण उन लोगों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. वहीं प्रशासनिक भवन में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे सफाई कर्मी को लेकर कर्मचारी संघ के नेता सह कर्मचारी सीनेट सदस्य रंजीत यादव ने कहा कि मामले में जल्द ही कुलपति से वार्ता कर समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा. कर्मचारी ने रजिस्ट्रार पर लगाया आरोप – सफाई कर्मियों ने आरोप लगाया कि रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने उन लोगों के मानदेय भुगतान प्रक्रिया में पेंच फंसा दिया है. मामले में रजिस्ट्रार डॉ चंद्र ने कहा कि मामला कोर्ट से जुड़ा है, इसलिए वे कुछ नहीं बोलेंगे. वहीं, प्रशासनिक भवन में फैली गंदगी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि विवि प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए. अन्यथा परिषद सफाई कर्मियों की समस्या को लेकर विवि में आंदोलन करेगा. मानदेय को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर लगा रहे – धरना पर बैठे विभाष पासवान, बड़कु, सुमंत कुमार, अशोक हरि, रवि हरि, नटवर हरि व दीपक ने कहा कि मानेदय को लेकर बार-बार रजिस्ट्रार कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. कर्मियों ने बताया कि विवि प्रशासनिक भवन, वीसी आवास, रजिस्ट्रार आवास, प्रोवीसी आवास, गेस्ट हाउस की साफ-सफाई उन लोगों के द्वारा प्रतिदिन की जाती है, इसके बाद भी बकाया मानदेय के भुगतान के लिए अधिकारी के पास जाते हैं, तो धूमा देते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version