भागलपुर. निगम सशक्त स्थायी समिति की बैठक चार जुलाई को होगी. कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉकडाउन के कारण निगम में कई बैठक नहीं हो रही थी. अब निगम द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि चार जुलाई को सशक्त स्थायी समिति की बैठक होगी. मेयर सीमा साहा ने बताया कि चार जुलाई को तीन बजे से यह बैठक होगी.
स्थायी समिति की बैठक के पहले जैम पोर्टल पर मोबाइल टॉयलेट की खरीद को लेकर बैठक होगी. वायरस शहर में भी फैलना शुरू हो गया है. लेकिन आधार कार्ड बनाने को लेकर निगम परिसर में बने आधार काउंटर पर काफी अधिक भीड़ लगती है. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा है. उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि निगम परिसर में बने आधार कार्ड के काउंटर को बंद करना है.
पहले शनिवार को डीएम से दिशा-निर्देश लिया जायेगा. कोरोना वायरस मरीज मिलने के बाद शुक्रवार को निगम द्वारा इस्लाम नगर को सील कर दिया गया. इस्लाम नगर को सील कर दिया गया है. पत्र मिलने के बाद मारवाड़ी टोला और लालबाग एरिया को सील किया जायेगा.