नवगछिया : मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश से किसानों के मक्के, केले, लीची और आम की फसल काफी नुकसान हुआ है. किसानों की हजारों एकड़ में लगी मक्के की फसल टूट कर गिर पड़ी है. ऐसे में बेहतर फसल की आस लगाये किसानों की कमर टूट गई है. किसान अपने बर्बाद फसलों को देखकर परेशान और हलकान हैं. रंगरा के किसान ओम प्रकाश मंडल, सधुवा के किसान उमेश मंडल, तीन टंगा दियारा के किसान पप्पू मंडल ने बताया कि शुरू से ही हम किसानों पर प्रकृति का प्रकोप होता रहा है. जिस समय मकई का पौधा छोटा था उस समय फॉल आर्मी कीट का प्रकोप, बड़ा हुआ तो भुट्टा लगने के साथ ही उखरा बीमारी से मकई का पौधा सूखने लगा और अब तेज आंधी तूफान और बरसात ने मकई के पौधे को गिरा कर बर्बाद कर दिया है.
दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आम और लीची के फलों को भी इस बारिश ने क्षति पहुंचाया है. आम और लीची के पेड़ पर लगे छोटे-छोटे फल फिर से टूटकर जमीन पर गिर गए हैं. जिससे आम और लीची बगानों के किसान भी काफी चिंतित हैं.तीन टंगा दियारा में डूबे किशोर का शव हुआ बरामदरंगरा. रंगरा थाना क्षेत्र के तीन टंगा दियारा पंचायत अंतर्गत ज्ञानी दास टोला के समीप सिमरिया धार में डूबे बंगटी मंडल के 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार का शव मंगलवार की सुबह की ग्रामीणों ने बरामद कर लिया.
बताते चलें कि रविवार को किशोर पीयूष कुमार अपने चाचा का टेंपो धोने के लिए सिमरिया धार गए थे. नहाने के दौरान ही करंट की चपेट में आकर गहरे पानी में चले गये. पानी से शव निकाले जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है.