चचेरे भाई के बदले परीक्षा दे रहा छात्र पकड़ाया

टीएनबी कॉलेज सेंटर पर चल रही पार्ट टू की परीक्षा में चचेरे भाई के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी छात्र को गुरुवार को पकड़ा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2024 9:56 PM

टीएनबी कॉलेज सेंटर पर चल रही पार्ट टू की परीक्षा में चचेरे भाई के बदले परीक्षा दे रहे फर्जी छात्र को गुरुवार को पकड़ा गया. मौके से ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. मामले में केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने विवि थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. टीएनबी कॉलेज केंद्र पर बीएन व बीएलएस कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए सेंटर बनाया गया है. पूछताछ में फर्जी छात्र ने अपना नाम राजीव कुमार बताया है और नाथनगर के भुवालपुर अपना घर बताया है, जबकि बीएन कॉलेज का मूल छात्र जागेश्वर कुमार है. पुलिस के समक्ष फर्जी छात्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. एडमिट कार्ड की जांच में पकड़ाया कॉलेज के शिक्षकों ने बताया कि प्रथम पाली में राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी. इस दौरान एडमिट कार्ड की जांच में फर्जी छात्र का फोटो मूल छात्र से नहीं मिल रहा था. आशंका होने पर पूछताछ की गयी, तो उसने बताया कि दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे हैं. केंद्राधीक्षक प्रो एसएन पांडे ने कहा कि परीक्षा नियमानुसार दूसरे के बदले परीक्षा देने के आरोप में संबंधित धारा के तहत दोनों छात्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 29 से अबतक हुई पार्ट टू परीक्षा में 25 छात्रों को नकल करने के आरोप में निष्कासित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version