इंटर की परीक्षा में सेकेंड आने पर डिप्रेशन में छात्रा ने कीटनाशक खाकर दी जान

शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के अवधेश कुमार सिंह की 17 वर्षीय बेटी सुरूची कुमारी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 8:44 PM

शाहकुंड थाना क्षेत्र के दामोदरपुर के अवधेश कुमार सिंह की 17 वर्षीय बेटी सुरूची कुमारी की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हो गयी. तीन अप्रैल को जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजन सुरूची को लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतका के पिता ने बरारी पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि उनकी बेटी ने इस बार इंटर की परीक्षा दी थी. परीक्षा में वो सेकेंड आयी थी. इसकी वजह से डिप्रेशन में थी. काफी समझाने-बुझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन बुधवार को वह घर में रखा कीटनाशक खा ली. इसके बाद वे लोग उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version