TMBU Bhagalpur : वेलफेयर हॉस्टल में लगा छात्र दरबार, सुनी गयीं छात्रों की समस्या
टीएमबीयू परिसर स्थित कल्याण विभाग से संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास तीन में रविवार को छात्र दरबार लगाया गया.
टीएमबीयू परिसर स्थित कल्याण विभाग से संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास तीन में रविवार को छात्र दरबार लगाया गया. इसमें हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स की समस्याओं को सुना गया. छात्रावास के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को सुना गया और अधिकांश समस्या को ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया. छात्र दरबार में करीब दो दर्जन मामले आये. वेलफेयर हॉस्टल के छात्रों ने सामूहिक रूप से कहा की बारिश के समय में हॉस्टल परिसर और निचले तल के कमरों में पानी प्रवेश कर जाता है, इससे परेशानी होती है. छात्रावास अधीक्षक ने कहा की मामले के स्थाई समाधान के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी और नगर निगम प्रशासन को पत्राचार कर चुके हैं. छात्र दरबार में अधीक्षक ने हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था, लाइब्रेरी, डिजिटल क्लास, खाद्यान्न आपूर्ति आदि की समीक्षा की. छात्र रंजीत कुमार ने कहा कि गर्मी में मच्छर का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लिहाजा समय-समय पर डीडीटी व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो. इस मौके पर अभय कुमार, कर्मी विजय कुमार पासवान आदि मौजूद थे.