बिहार: भागलपुर में कोचिंग से लौट रही छात्रा की ट्रेन से कटकर मौत, दो दिन बाद आना था मैट्रिक का रिजल्ट
बिहर के भागलपुर में एक छात्रा की मौत ट्रेन के चपेट में आने से हो गयी.
मैट्रिक परीक्षा देने के बाद आगे की अच्छी शिक्षा के लिए भागलपुर के नाथनगर की छात्रा ने कोचिंग ज्वाइन की थी. शुक्रवार को कोचिंग में उसका पहला दिन था. क्लास करके लौटने क्रम में रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट मे आ गयी.घटना मे छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी.छात्रा की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द साहटोला निवासी गिरधारी साह की 15 वर्ष की बेटी मानसी कुमारी के रुप मे हुई है.
ट्रेन की चपेट में आकर छात्रा की मौत
मानसी ने इसबार मैट्रिक का एग्जाम दिया था. दो दिन बाद रिजल्ट आने वाला था.घटना शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे के करीब नाथनगर रेलवे ट्रैक के पास की है. तेज रफ्तार से आ रही एलटीटी एक्सप्रेस ने छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर तक उसे घसीटते हुए अपने साथ लेकर चली गई. छात्रा को ट्रेन से सिर में गंभीर चोट लगी जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
मैट्रिक का रिजल्ट आने से दो दिन पहले हादसा
छात्रा की मौत के बाद शव की पहचान के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी.कुछ देर बाद जीआरपी भी घटनास्थल पर पहुंच गयी.कुछ देर बाद शव की पहचान हो पायी. छात्रा के परिवार वाले मानसी का शव देखते ही हतप्रभ रह गए. मृत छात्रा के परिजनों में कोहराम मचा है. मौके पर पहुंची मृतका की मां अपनी बेटी के शव को पकड़कर छाती पीटकर रोने लगी. रोते-रोते उन्होंने बताया की इसी वर्ष बेटी मनीषा ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी.दो दिन बाद उसके रिजल्ट आने वाले थे. मैट्रिक के बाद आगे की पढाई के लिए वो पहले से ही तैयारी करने के उद्देश्य से कोचिंग ने नाम लिखाया था. शुक्रवार को वह पहला दिन कोचिंग में पढ़ने के लिए नाथनगर जा रही थी.
बेटी की पढ़ाई के लिए संघर्ष कर रहे थे माता-पिता
अमूमन गरीब परिवार बेटियों की शिक्षा के लिए बहुत गंभीर नहीं होते हैं पर मानसी के गरीब माता- पिता अपने बेटी की शिक्षा के लिए काफी मेहनत मजदूरी कर रहे थे.परिजनों ने बताया कि वो इसलिए दिनभर मेहनत करते थे, दुख काटकर रहते थे ताकि बेटी पढ़ लेगी तो नाम रौशन करेगी.पर कुदरत को ये मंजूर नही था इसलिए बेटी को छीन लिया. मृतक की छोटी बहन खुशी ने बताया कि पिता गिरधारी साह कुछ साल पहले सब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसलिए बाहर जाकर मजदूरी करते हैं. मां रूपा देवी नाथनगर के अनाथालय में बच्चों के देखरेख करने का काम करती है.उसने बताया कि वो दो भाई, दो बहन है.सबसे बड़ी बहन मनीषा ही थी.बड़ी बहन मानसी पढाई मे काफी मेहनती थी.पढाई के साथ-साथ सभी भाई बहन का देखभाल करती थी . मृतक एसएस बालिका स्कूल नाथनगर की छात्रा थी. उसने 10वीं की परीक्षा हाल में ही दी थी.
जीआरपी थानाध्यक्ष बोले..
जीआरपी थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि छात्रा के शव को जीआरपी अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
नाथनगर से नमन चौधरी की रिपोर्ट..