शाहकुंड के निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

शाहकुंड के निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 10:18 PM

मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र स्थित लौआलगांव गांव के रहने वाले सौरभ कुमार के 9 वर्षीय बेटे लक्की आनंद की मौत बुधवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. बीमार होने की सूचना पर जब परिजन बुधवार देर शाम भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल पहुंचे तो वहां अपने बच्चे को स्ट्रेचर पर मृत अवस्था में पाया. स्कूल व हॉस्टल प्रबंधन के लोगों से पूछताछ करने पर उन्हें किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने की बात कही. मायागंज अस्पताल में मौजूद मृत बच्चे के परिजनों ने बताया कि एक साल पूर्व उन्होंने लक्की का एडमिशन शाहकुंड स्थित एक निजी स्कूल में कराया था. बच्चा स्कूल के ही हॉस्टल में रह रहा था. उन्हें जानकारी दी गयी कि बुधवार दोपहर को खाना खाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गयी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन उसे लेकर शहर के एक निजी नर्सिंग होम गये. जहां उसकी स्थिति और बिगड़ गयी. इसके बाद वे लोग उसे लेकर मायागंज अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर परिजनों का दावा है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से तबियत बिगड़ने से लेकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराये जाने की बात छिपायी गयी. जब शाम करीब चार बजे उनके बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद उन लोगों को बच्चे के बीमार होने की सूचना दी गयी. जब वे लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे तो अपने बच्चे को मृत अवस्था में पाया. इधर परिजनों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. हालांकि बरारी पुलिस ने गुरुवार सुबह परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद उसे शाहकुंड थाना भेजने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version