23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया-नरपतगंज रोड एनएच में परिवर्तित हो

सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया प्रखंड के कोसी पार के तीनों पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा का दौरा किया

भागलपुर सांसद अजय कुमार मंडल ने नवगछिया प्रखंड के कोसी पार के तीनों पंचायत ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा और कदवा दियारा का दौरा किया. ढोलबज्जा के ग्रामीणों ने सांसद को आवेदन देकर नवगछिया एनएच-31 से कदवा दियारा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा होकर पूर्णिया जिले के मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा, जानकीनगर व अररिया के भरगामा, नरपतगंज तक सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने व ढोलबज्जा को नवगछिया से अलग कर प्रखंड बनाने की मांग की. सांसद को लोगों ने बिजली की समस्याओं को प्रमुखता से बताया. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र में बिजली की समस्या के स्थायी समाधान के लिए एक विद्युत पावर सब स्टेशन का निर्माण करवाया जायेगा.वह संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री से मिल कर बहुत जल्द काम शुरू करवायेंगे. ठाकुरजी कचहरी टोला कदवा और बिंदटोली में हो रहे कटाव को सांसद ने देखा और बहुत जल्द कटाव को रोकने के लिए बंडाल बनाने की बात कही. सांसद ने क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछाने की बात कही. उन्होंने खैरपुर कदवा में हाइमास्ट लाइट, पकरा बासा शिव मंदिर में हाईमास्ट लाइट और प्रासपुर कदवा में सड़क निर्माण, पुलिया और बालू घाट से बाबा विसुराउत मंदिर तक जानेवाली सड़क का निर्माण, जंगली टोला में सड़क और पुलिया का निर्माण, प्रतापनगर में सड़क का निर्माण कराने का भरोसा दिया. कदवा में बिजली की लो वोल्टेज की समस्या के तत्काल समाधान के लिए बिजली एसडीओ को एक सप्ताह में गांवों में नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने का निर्देश दिया.

इस मौके पर नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार, चंदेश्वरी सिंह, बीरेंद्र सिंह, महेंद्र गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, मुरारी मंडल, प्रशांत कन्हैया, शेखर यादव, मुखिया पंकज जायसवाल, मुखिया नरेश सिंह, डॉ कौशल किशोर, विनीत आनंद, पारसनाथ साहू, प्रिंस कुमार, छट्ठू राय, उमाकांत राय, प्रीतम कुमार, सुबोध कुमार, जयप्रकाश मंडल, निरोज मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

पूर्व विधायक ने किया दियारा क्षेत्र का दौरा, जानी समस्याएं

राजद के पूर्व विधायक रामबिलास पासवान ने रविवार को दियारा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद किया व उनकी समस्याएं जानी. उन्होंने सर्वे के बारे में फैलायी जा रही अफवाहों व होने वाली लूट खसोट से बचाने, स्मार्ट मीटर से होनेवाली परेशानियों, बाढ़ से किसानों की फसल नुकसान आदि समस्याओं के समाधान के लिए 11 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान ग्रामीणों से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें