अंकपत्र लेने विवि पहुंची एसएम कॉलेज की छात्रा हुई बेहोश

टीएमबीयू में पार्ट थ्री का अंकपत्र लेने आयी एसएम कॉलेज की छात्रा सुप्रिया सुमन परीक्षा विभाग के मुख्य गेट के बाहर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 8:16 PM

सामान्य शाखा के कर्मियों ने की मदद, सूचना मिलने पर वीसी के पीए मौके पर पहुंचे, एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, छात्रा की स्थिति में सुधार

टीएमबीयू में पार्ट थ्री का अंकपत्र लेने आयी एसएम कॉलेज की छात्रा सुप्रिया सुमन परीक्षा विभाग के मुख्य गेट के बाहर अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. कुछ मिनट तक बेहोश पड़ी रही. विवि के अधिकारी से लेकर परीक्षा विभाग के कर्मी तक छात्रा को उठाने के लिए नहीं पहुंचे. बेहोश छात्रा देख कर छात्राओं ने मदद करनी शुरू की. जनरल शाखा के सभी कर्मी मौके पर पहुंचे और महिला कर्मी ने छात्रा को उठा कर कार्यालय ले गयी. नमक-चीनी का घाेल पिलाने के बाद छात्रा ने कुछ हरकत की. इसी बीच जानकारी पाकर एसओ विजय मिश्रा ने प्रॉक्टर को फोन कर छात्रा को उपचार के लिए भेजने को कहा. इधर, छात्रा की हालत बिगड़ती देख एसओ ने वीसी के पीए श्रीमंत मुखोपाध्याय को फोन किया. पीए मौके पर पहुंचे और विवि स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक को फोन कर छात्रा के उपचार के लिए व्यवस्था कराने कहा. प्रॉक्टर को भी फोन किया. फिर परीक्षा नियंत्रक को फोन कर मौके पर बुलाया. छात्रा के अंकपत्र को लेकर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता की. छात्रा के साथ आयी दूसरी छात्रा से सुप्रिया का कागज लेकर परीक्षा विभाग के कर्मी को सौंपा. इसके बाद एंबुलेंस विवि पहुंचा. एंबलुेंस से छात्रा को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. तब तक छात्रा के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये. परिजनों का कहना था कि छात्रा की हालत में सुधार है. प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह ने कहा कि छात्रा को पहले उपचार की जरूरत थी. बाद में छात्रा को सत्र 2022-23 पार्ट थ्री का अंकपत्र दिया गया.

———————–

परीक्षा विभाग का मुख्य गेट बंद रहने से परेशानी

परीक्षा विभाग का मुख्य गेट बंद रहने से बाहर में विद्यार्थी खड़े रहते हैं. गर्मी के कारण उन्हें परेशानी होती है. इस पर प्रॉक्टर ने कहा कि परीक्षा विभाग का मुख्य गेट बंद रहने से छात्रों को परेशानी हो रही है. गर्मी बढ़ रही है. परीक्षा विभाग के मुख्य गेट के बाहर छात्रों के खड़े रहने पर लू लग सकता है. मुख्य गेट खोल कर रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version