छात्र नेता ने की एसडीओ ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश

छात्र नेता ने की एसडीओ ऑफिस के सामने आत्मदाह की कोशिश

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 7:26 AM

भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को लॉ कॉलेज के छात्र नेता धर्मराज ने आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में ही मौजूद पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिस कर्मियों ने उसे खुद पर पेट्रोल उढ़ेलते देखते ही रोका. इधर, जोगसर पुलिस को भी इसकी जानकारी फोन पर दी. वहां से कुछ ही दूरी पर मौजूद जोगसर थाना की पुलिस भी कुछ ही मिनट पर मौके पर पहुंची और युवक को आत्मदाह करने से रोका. धर्मराज का थाना ले जाया गया.

इधर, आत्मदाह का प्रयास करने वाले छात्र नेता और पुलिस के बीच भी उसे रोकने के लिए थोड़ी सी झड़प हुई. मामले में जगदीशपुर सीओ सोनू भगत के बयान पर धर्मराज के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. इसमें कोविड 19 के नियमावली का उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा का आरोप लगाया गया है. थानाध्यक्ष एसआइ अजय कुमार अजनबी ने बताया कि शनिवार को युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

धर्मराज और उसके पिता ने बताया कि उनके घर से निकलने वाले इकलौते रास्ते पर उसके पड़ोसी निर्माण कार्य करने लगे थे. कई दिनों से वह सरकारी अधिकारियों, पदाधिकारियों और पुलिस के पास दौड़ रहे थे. पर कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी. उसके पिता ने कहा कि कई बार अमीन द्वारा जमीन की मापी भी करायी गयी. पुलिस ने भी मामले की जांच की और धारा 144 लगाने के लिए एसडीओ कोर्ट ट्रांसफर कर दिया.

उसके बाद से वह लगातार एसडीओ कोर्ट का चक्कर काट रहे हैं. हर रोज एसडीओ कोर्ट आने पर कनीय पदाधिकारी और कर्मी घंटों इंतजार कराने के बाद अगले दिन आने की बात कहकर भेज देते हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि आत्मदाह करने या किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन को लेकर आरोपित द्वारा कोई पत्र या परमिशन नहीं लिया था. इसको लेकर मामले में सरकारी कार्य में बाधा की भी धारा लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version