Loading election data...

बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों के समर्थन में एबीवीपी ने डीएसडब्ल्यू का किया घेराव

29 मई को यहां के छात्रों को चेन्नई में रिपोर्टिंग करनी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 10:04 PM

BHAGALPUR_NEWS बॉल बैडिमंटन खिलाड़ियों के समर्थन में शुक्रवार को एबीवीपी ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित डीएसडब्ल्यू के कार्यालय का घेराव किया. मालूम हो कि चेन्नई के जेपीआर विश्वविद्यालय में होने वाली ऑल इंडिया विश्वविद्यालय बॉल बैडिमिंटन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीएमबीयू टीम की भागीदारी को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा किसी भी प्रकार का कदम नहीं उठाये जाने से छात्र आक्रोशित हैं. डीएसडब्ल्यू ने समस्या को देखते हुए खेल सचिव संजय जायसवाल को फाइल के साथ बुलाया. दो घंटे तक छात्रों ने डीएसडब्ल्यू बिजेंद्र कुमार के साथ बहस की, लेकिन किसी भी प्रकार का निदान नहीं निकला. इसके बाद छात्रों ने कुलपति आवास का रुख किया. छात्रों ने बताया है कि कुलपति ने मामले में अधिकारियों के साथ विमर्श करने के बाद उनलोगों को आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दिया जायेगा. एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल पांडेय व जिला संयोजक रोहित राज ने डीएसडब्ल्यू व कुलपति से कहा कि जब छात्रों का सेलेक्शन मार्च में हो चुका था, तो अब तक उनको चेन्नई भेजने के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गयी. 27 को छात्रों को यहां से अपने जाने की व्यवस्था करनी होगी. 29 मई को यहां के छात्रों को चेन्नई में रिपोर्टिंग करनी है. प्रदर्शन के दौरान बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी भी मौजूद थे. नवयुग विद्यालय में समर कैंप का हुआ समापन नवयुग विद्यालय में पिछले पांच दिनों से चल रहे समर कैंप का समापन शुक्रवार को हुआ. कैंप में नर्सरी से दूसरी क्लास तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. मालूम हो कि समर कैंप में रेन डांस, पूल पॉर्टी, आर्ट एंड क्राफ्ट, एरोबिक्स, बागवानी, बॉलीवुड थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नन फायर रेसिपी व खेलकूद प्रतियोगिता शामिल थी. समापन के दिन बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया. साथ ही सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों और अभिभावकों को स्कूल के सचिव दिनेश महेशका ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. मौके पर प्राचार्य (प्रभारी) डॉ अजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version