22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video: भागलपुर में छात्रों के अनशन स्थल पर नेताओं की एंट्री, स्लाइन चढ़वाकर भी चौथे दिन अड़े रहे स्टूडेंट

Video: भागलपुर में छात्रों का अनशन चौथे दिन भी जारी रहा. सियासी दलों के नेता भी अब अनशन स्थल पर पहुंचने लगे हैं. तलवार से केक काटने के मामले में प्रोफेसर के तबादले का मामला गरमाया हुआ है.

फिल्मी गीतों पर डांस और तलवार से शिक्षकों द्वारा केक काटने के मामले में शिक्षक दिव्यानंद के तबादले के बाद तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं का आमरण-अनशन गुरुवार को चौथे दिन भी जारी रहा. छात्रों को मनाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से अलग-अलग पदाधिकारियों को भेजा जाता रहा लेकिन बात नहीं बनी. वहीं दूसरी तरफ छात्रों के इस अनशन को सियासी रंग भी देने का प्रयास शुरू हो गया है. राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अनशनस्थल पर पहुंचने लगे हैं.

कई छात्रों की तबीयत बिगड़ी, स्लाइन चढ़वाकर दे रहे धरना

पीजी हिंदी विभाग के मुख्य दरवाजे पर अनशन पर बैठे कई छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी है. 4 छात्रों को अनशन स्थल पर ही स्लाइन चढ़ाया गया है. एक छात्रा अचेत होकर गिर गयी जिसे पानी के छींटे देकर सामान्य स्थिति में लाया गया. एक छात्र को बीपी की शिकायत हुई जिसे मायागंज अस्पताल ले जाया गया.

F54Efc0F Ffc3 4671 Bf84 17Fa1A53777D
स्लाइन चढ़वाकर अनशन पर अड़े छात्र

ALSO READ: Photos: नरेंद्र मोदी पांचवीं बार भागलपुर आ रहे, युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी, एनडीए ने झोंकी पूरी ताकत

10 फरवरी से ही अनशन पर हैं स्टूडेंट

10 फरवरी से ही ये छात्र-छात्राएं अनशन पर बैठे हैं. ये अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से इन्हें मनाने के लिए किए गए हर प्रयास अबतक असफल रहे हैं. छात्रों के आक्रोश का सामना भी कई बार पदाधिकारियों को करना पड़ा है.

नेताओं की होने लगी एंट्री, सियासी रंग भी पकड़ने लगा अनशन

धरनास्थल पर मौजूद छात्राएं रो-रोकर अपनी मांग सामने रख रही हैं. वहीं दूसरी ओर सियासी दलों के नेता वहां पहुंच रहे हैं और छात्रों के समर्थन में विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से आमने-सामने हो रहे हैं. पहले कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा अनशन स्थल पर जाकर छात्रों के साथ बैठे. गुरुवार को लोजपा(रामविलास) और जनसुराज से जुड़े नेता भी पहुंचे.

प्रोक्टर और डीएसडब्लू भी पहुंचे, नहीं बनी बात

विवि की प्रोक्टर प्रो. अर्चना साह रोजाना छात्र-छात्राओं के पास जाकर उन्हें मनाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन उन्हें स्टूडेंट के विरोध का सामना करना पड़ता है. गुरुवार को भी उन्हें वापस लौटना पड़ा. गुरुवार को यूनिवर्सिटी के DSW विजेंद्र कुमार भी छात्रों के बीच पहुंचे. उन्होंने छात्रों को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने और अपनी मांग को पूरी करने की बात कही.

छात्रों की क्या है मांग?

छात्रों की मांग है कि जन्मदिन पर तलवार से केक काटने के मामले में घिरकर जिस शिक्षक दिव्यानंद का तबादला किया गया उसे तबादले के आदेश को रद्द किया जाए. एक छात्रा ने दो टूक कहा कि देव सर आयेंगे और अपने हाथों से पानी पिलायेंगे तभी अनशन टूटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें