राजभवन की प्रेस विज्ञप्ति को दिखा छात्रों को कर रही गुमराह
टीएमबीयू के पीजी विभागों में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चल रही परिचर्चा का मामला गहराता जा रहा है. एक दिन पहले शनिवार को विवि के कुलपति ने खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के बीच राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति दिखाया था.
टीएमबीयू के पीजी विभागों में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चल रही परिचर्चा का मामला गहराता जा रहा है. एक दिन पहले शनिवार को विवि के कुलपति ने खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम के बीच राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति दिखाया था. इसके बाद मामला शांत हो गया था. दूसरी ओर छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने विवि प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजभवन के प्रेस विज्ञप्ति को राजभवन का पत्र बताते हुए छात्रों को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. इसके विरोध में रविवार को पीजी पुरुष हॉस्टल वन में छात्र राजद के कार्यकर्ता ने बैठक की. सर्वसम्मति से कुलपति द्वारा राजभवन के प्रेस विज्ञप्ति को राजभवन का पत्र बताने पर निंदा की. इस बाबत आंदोलन करने का निर्णय लिया है. छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि कुलपति ने छात्रों को गुमराह किया. साथ ही जातिगत जनगणना एवं संख्यानुपात में हिस्सेदारी एवं धर्मनिरपेक्ष भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर परिचर्चा आयोजित करने की मांग को लेकर 17 दिसंबर को जुलूस निकाला जायेगा. पीजी आंबेडकर विभाग से कुलपति के आवासीय कार्यालय तक जुलूस जायेगा, जहां विरोध-प्रदर्शन होगा. इसके बाद भी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी. बैठक में प्रिंस कुमार, आशुतोष यादव, उमर ताज अंसारी, चंदन कुमार, गोविंद यादव, कौशल कुमार, सिट्टू यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र राजद के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे. ——————————– बेहतर खिलाड़ियों को टीएमबीयू एथलेटिक्स टीम में मिलेगी जगह टीएमबीयू स्टेडियम में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विवि एथलेटिक्स टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसे लेकर पर्यवेक्षक द्वारा उन खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है. विवि खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि कीट विवि भुवनेश्वर में 24 दिसंबर से ईस्ट जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हो रही है. विवि की एथलेटिक्स टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जायेगी. इसे लेकर तैयारी की जा रही है. बताया कि दूसरे दिन विभिन्न इवेंट में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को खेल सचिव, जिला एथलेटिक्स यूनियन के जेड हसन आदि ने मेडल देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है