टीएमबीयू के करीब डेढ़ लाख छात्रों को तीन वर्षीय स्नातक कोर्स के विभिन्न पार्ट के अंकपत्र का इंतजार है. अंकपत्र को लेकर प्रतिदिन छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर लगा रहे हैं. दरअसल, वीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने डेढ़ लाख अंकपत्र लंबित होने की बात रखी. बताया गया कि स्नातक सत्र 2020-23 के आर्ट्स संकाय के छात्रों, सत्र 2019-22 पार्ट टू, सत्र 2020-23 पार्ट टू व सत्र 2021-24 पार्ट टू के छात्रों को अंकपत्र अबतक नहीं मिल पाया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट थ्री के साइंस व कॉमर्स संकाय के छात्रों का अंकपत्र व प्रोविजनल कॉलेजों को भेजा गया है. लेकिन आर्ट्स संकाय के करीब 30-35 हजार छात्रों को अंकपत्र भेजना बाकी है. साथ में प्रोविजनल भी. उन्होंने कहा कि विवि प्रेस को कागज उपलब्ध करा दिया गया है. सप्ताह भर के अंदर इसे भेज दिया जायेगा. शेष सत्र के अंकपत्र के लिए कागज की खरीदारी जैम पोर्टल से की जायेगी. दूसरी तरफ वीसी प्रो जवाहर लाल ने मामले में विवि प्रेस के मैनेजर व परीक्षा नियंत्रक से बात कर पार्ट थ्री 2020-23 का अंकपत्र व प्रोविजनल 20 मई तक तैयार कर कॉलेजों को भेजने का आदेश दिया है. साथ ही स्नातक सेमेस्टर टू का इंटरनल परीक्षा का अंकपत्र 20 मई तक कॉलेजों को हरहाल में भेजने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है