19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज में 10 बजे के बाद पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी इंट्री

पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 10 बजे के बाद पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को अब क्लास रूम में इंट्री नहीं दी जायेगी.

पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 10 बजे के बाद पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को अब क्लास रूम में इंट्री नहीं दी जायेगी. दरअसल, बुधवार को बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सुबह 10 बजे के बाद पहुंचे, तो कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लटका मिला. करीब आधे घंटे तक बाहर खड़े रहने के बाद विलंब से आये स्टूडेंट्स को प्रवेश कराया गया. इसके बाद छात्रों ने गेट खोलने की मांग भी की, तो गेट नहीं खोला गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य राजकमल प्रसाद ने बताया कि कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से पांच बजे तक किया जाता है. सुबह 10 बजे से कॉलेज में एसेंबली के बाद कक्षाओं का संचालन होता है, जो स्टूडेंट्स लेट से पहुंचेंगे वह न तो एसेंबली में शामिल हो पायेंगे और न ही कक्षा में. उन्हें दूसरी कक्षा शुरू होने तक का इंतजार करना होगा, तभी उन्हें प्रवेश मिलेगा. बुधवार को भी लेट से आने वाले विद्यार्थियों को दूसरी कक्षा में शामिल होने का मौका दिया गया. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी होती है. दूसरी तरफ बच्चों की उपस्थिति, लेट-लतीफी की सूचना अभिभावकों को भी दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें