Bhagalpur News : चुनाव से पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों को नहीं हुई परेशानी, सुचारू हैं कक्षाएं
लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का. चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनने के कारण पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों की कक्षा करीब एक माह के लिए ठप हो जाती थी.
लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का. चुनाव से जुड़ी प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनने के कारण पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों की कक्षा करीब एक माह के लिए ठप हो जाती थी. आमतौर पर मतदान से एक सप्ताह पूर्व बाधित होने वाली पढ़ाई मतगणना के एक सप्ताह बाद तक बाधित रहती थी. कॉलेज के सभी विभाग भी कंचनगढ़ स्थित भवन में शिफ्ट हो जाता था. इस बार कॉलेज के प्राचार्य व जिलाधिकारी के संयुक्त प्रयास से महज चार दिनों के लिए 24 से 27 अप्रैल तक कक्षा ठप रही. फिलहाल कक्षा सुचारू रूप से चल रही है, जबकि मतगणना में पूरा महीना बचा है. यहां उल्लेखनीय है कि पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन में मतदान के बाद इवीएम रखी है. वाहन कोषांग से लेकर मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण आदि यहीं हुआ था.
काॅलेज के प्राचार्य रवि कुमार ने जिलाधिकारी को पठन-पाठन ठप होने की जानकारी दी तो जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने तुरंत नये भवन में पठन-पाठन शुरू करने का निर्देश दिया. परिसर में ही बने नये भवन में पढ़ाई शुरू कर दी गयी. कॉलेज के टेक्सटाइल कोर्स के एचओडी इंचार्ज राजकमल प्रसाद पढ़ाई की व्यवस्था पर नजर रख रह हैं.छह ब्रांच के डिप्लोमा कोर्स की होती है पढ़ाई
पॉलिटेक्निक कॉलेज में अभी छह ब्रांच के डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होती है. जिसमें सिविल इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर व इलेक्ट्रिकल के तीन साल के डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई होती है. इन सभी कोर्स छह समेस्टर का है. हर छह माह पर इसके लिए परीक्षा ली जाती है.27 से 31 मई तक होगी परीक्षा
कॉलेज टेक्सटाइल कोर्स के एचओडी इंचार्ज सह प्रभारी प्राचार्य राजकमल प्रसाद ने बताया कि चुनाव को लेकर कॉलेज भवन अधिग्रहण को लेकर लेटर आता था. लेटर आने के बाद लगभग डेढ़ माह तक कॉलेज में पढ़ाई बंद हो जाती थी. लेकिन इस बार कॉलेज के प्राचार्य के प्रयास ने रंग लाया. पढ़ाई को चालू रखने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है