स्टूडेंट्स ने पानी जमाव को लेकर बतायी समस्या

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाली सड़क पर महीनों से पानी जमा है. इसका निरीक्षण करने रविवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह अधिकारियों के साथ पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:22 PM

टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टल जाने वाली सड़क पर महीनों से पानी जमा है. इसका निरीक्षण करने रविवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह अधिकारियों के साथ पहुंचे. नगर आयुक्त की गाड़ी आते देख हॉस्टल से बड़ी संख्या में छात्र भी मौके पर पहुंच गये और उन्होंने नगर आयुक्त से पूछा कि जब उनकी चारपहिया गाड़ी पानी में फंस रही है, तो ऐसे में छात्रों को जलजमाव से जाने में कितनी परेशानी होती होगी. वहीं, मौके पर मौजूद डीएसडब्ल्यू प्रो बिजेंद्र कुमार व विवि के इंजीनियर संजय कुमार ने हॉस्टल समस्या से अवगत कराया. इसपर नगर आयुक्त ने पानी निकासी की व्यवस्था के लिए विवि से जमीन की मांग की. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि निगम प्रशासन भैरवा तालाब कैंपस में विवि की जमीन का उपयोग करे. इसके बाद नगर आयुक्त ने विकल्प के तौर पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जेसीबी से एक नाला की खुदाई कराने और इसके बाद हॉस्टल रोड से भैरवा तालाब की ओर जाने वाले नाला के रास्ते को स्वास्थ्य केंद्र की तरफ मोड़ देने की बात कही, जिससे अस्थायी रूप से जलजमाव की समस्या दूर हो जाये. साथ ही हॉस्टल मार्ग को भी समतल करने को कहा गया है. इस दौरान हॉस्टल के छात्रों ने कहा कि पहले जलजमाव नहीं होता था, लेकिन भैरवा तालाब में प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है. छात्रों ने कहा कि समस्या दूर नहीं किया गया, तो वे लोग सड़क पर उतरेंगे. वहीं, हॉस्टल मार्ग को लेकर भी नगर आयुक्त व डीएसडब्ल्यू के बीच चर्चा हुई. निर्णय हुआ कि पहले मार्ग की जांच हो, ताकि जिनका हॉस्टल मार्ग होगा. उनके द्वारा ही नाला निर्माण का कार्य कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version