सभी सरकारी स्कूलों में पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के बीच एफएलएन, एलइपी स्टूडेंट्स किट का वितरण किया जायेगा. किट वैसे ही स्टूडेंट्स को मिलेगी, जिनकी स्कूल में उपस्थिति 90 फीसदी से अधिक होगी. इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने सूबे के सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया है. निर्देश दिया गया है कि सत्र 2024-2025 में वैसे स्टूडेंट्स को ही एफएलएन किट दिया जायेगा, जिनका आधार आधारित वितरण ई-शिक्षा कोष पर अपलोड होगा. इधर, जानकारी मिली है कि इन दिनों स्कूलों में अधिकांश बच्चे एफएलएन किट के साथ विद्यालय नहीं आ रहे हैं. प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ जमाल मुस्तफा ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पिछले दिनों कक्षा एक से लेकर तीन तक के सभी छात्र-छात्राओं को एफएलएन किट दिया गया है. सभी प्रधानाध्यापक बच्चों को विद्यालय में एफएलएन किट के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करायें.
छह दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण शिविर स्थगित
राज्य के सभी शिक्षक प्रशिक्षण केंद्रों पर चल रहे छह दिवसीय एफएलएन आवासीय प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया है. मालूम हो कि 10 जून से 15 जून तक आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. भीषण गर्मी और तेज धूप को देखते हुए राज्य शिक्षा शोध प्रशिक्षण परिषद ने उक्त आदेश जारी किया है. मालूम हो कि भागलपुर के डायट और सीटीइ घंटाघर में बांका के शिक्षकों का प्रशिक्षण चल रहा था, जबकि भागलपुर के शिक्षकों का प्रशिक्षण मुंगेर के पूरब सराय डायट और डायट बांका में चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है