15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने किया रामलीला का भव्य मंचन

केंद्रीय विद्यालय के छात्रों ने किया रामलीला का भव्य मंचन

= 110 छात्रों के नान स्टाप ढाई घंटे की प्रस्तुति ने मन मोहा

= शिक्षकों ने पूरी राम कथा की बनायी थी स्क्रिप्ट

प्रतिनिधि, कहलगांव

एनटीपीसी के दीप्तिनगर स्थित शिवा शिव मंदिर परिसर में रामदरबार के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रामनवमी के दिन केंद्रीय विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा रामलीला का भव्य नाटक मंचन किया गया. एनटीपीसी के जीएम मेनटेनेंस प्रभात रंजन बारीक की प्रेरणा एवं केंद्रीय विद्यालय के नामित अध्यक्ष जीएम ओएंडएम बी. राजेंद्र के प्रयास से आयोजित यह रामलीला देर रात करीब 10 बजे तक लगातार जारी रहा. इस रामलीला में विद्यालय के 110 छात्र छात्राओं ने रामायण के विभिन्न पात्रों की शानदार भूमिका निभायी. जिनमें बाल कांड से लेकर रावण वध तक की कथा समाहित थी.

पांच मार्च से ही चल रहा था रिहर्सल

नाटक मंचन को मूर्त रूप देने के लिए 5 मार्च से ही छात्रों ने रिहर्सल आरंभ कर दिया था. इन बच्चों के जीवंत अभिनय ने पंडाल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद परियोजना प्रमुख अजय शर्मा समेत दीप्तिनगर वासियो , शिक्षको व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध व आत्म विभोर कर दिया. वहीं स्कूल की प्राचार्या डाॅ जया पाण्डेय मिश्र ने बताया कि विभिन्न परीक्षाओं के होने के बावजूद छात्रों व शिक्षकों ने बेहतर तैयारी किया. इस तरह के नाटक के मंचन के आयोजन से बच्चे व उनके अभिभावक अपनी संस्कृति के प्रति जागरूक रहेंगे.

शिक्षकों की रही अहम भूमिका

इस रामलीला नाटक मंचन में केंद्रीय विद्यालय के तीन शिक्षक डा अजीत नंदन मिश्रा, डा अनामिका, कौशलेंद्र मिश्र ने पूरी रामकथा के ढाई घंटे के मंचन के लिए कथानक व संवाद लिखे. एकता भाटिया, सुष्मिता ठाकुर ने अभिनय की तैयारी और इप्टा से जुड़े कला शिक्षक नलिन चंद गुप्ता ने मंच सज्जा, पात्र सज्जा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभायी.

एनटीपीसी पूजा कमेटी रहे आयोजक

एनटीपीसी के दीप्तिनगर स्थित शिवा शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम दरबार में प्रतिस्थापित राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमान के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. पूरे विधि विधान के साथ हवन व पूजन किया गया. मौके पर प्रोजेक्ट हेड अजय शर्मा, जीएम पी आर बारीक , जीपीडी स्वामी, अमित कुमार, कुंदन सिंह, राजकुमार, विनोद कुमार, मुनिलाल सिंह, गौतम कुमार, अभय सिंह, सुधीर सिंह, कंवलजीत सिंह, जवाहर ठाकुर आदि मौजूद थै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें