एसएम कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग में स्नातक सत्र 2021-2024 पार्ट थ्री की छात्राओं का फेयरवेल हुआ. विभाग की अध्यक्ष डॉ रेशम विजय रत्ने, डॉ रीता सिन्हा व प्रो कंचन प्रसाद ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर हेड डॉ रत्ने ने कहा कि विभाग की छात्राएं काफी अनुशासित, मेहनती व लगनशील हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत, एकाग्रता व पढ़ाई के प्रति आपकी जागरूकता निश्चित रूप से आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचायेगी. साथ ही जीवन में हमेशा पढ़ने की आदत बनाये रखना चाहिए. वहीं, छात्रा शिवानी, सुरुचि व दीपा ने कार्यकम में अपने अनुभव शेयर किया. कार्यक्रम में मिस सिंसियर का किताब सीमा घोष, मिस टेलैंट का ब्यूटी व मिस को-ऑडिर्यल का खिताब से तान्या को नवाजा गया. कार्यक्रम को सफल बाने में साक्षी ,सिमरन,दीपा ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है