अनुसूचित जाति छात्रावास के विद्यार्थियों को मिलेगी मेस की सुविधा
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को मेस की सुविधा मिलेगी. साथ ही छात्रावास के कमरों में भोजन बनाने पर प्रतिबंधित रहेगा.
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को मेस की सुविधा मिलेगी. साथ ही छात्रावास के कमरों में भोजन बनाने पर प्रतिबंधित रहेगा. इसे लेकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक ने भागलपुर सहित सूबे के अन्य जिला कल्याण कार्यालय को पत्र भेजा है. कल्याण छात्रावास में मेस संचालन को लेकर मानक भी निर्धारित किया है. मेस के संचालन के लिए छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को स्वयं व्यय का वहन करना होगा. इससे संबंधित सभी मामले भोजशाला समिति द्वारा निर्धारित किये जाएंगे. पत्र में कहा गया कि इस सुविधा का उपयोग छात्रावास में रहने वाले नामांकित विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा. उनके अतिरिक्त कोई अन्य मेस में भोजन व्यवस्था का उपयोग नहीं करेगा. अनुश्रवण समिति का होगा गठन- पत्र के अनुसार मेस के सफल संचालन के लिए मेस अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा. इसमें जिला कल्याण पदाधिकारी अध्यक्ष होंगे. जबकि छात्रावास समन्वयक सदस्य, छात्रावास अधीक्षक सदस्य व छात्र नायक सदस्य के रूप में समिति में शामिल होंगे. भोजशाला समिति का भी होगा गठन – छात्रावास में मेस संचालन के लिए भोजशाला समिति (मेस कमेटी) का भी गठन किया जायेगा. इस समिति में सभी कोटी के विद्यार्थी प्रतिनिधित्व करेंगे. समिति में छात्र नायक अध्यक्ष होंगे. जबकि पीजी के तीन छात्र, स्नातक के तीन छात्र व तीन इंटर के छात्र सदस्य के रूप में शामिल होंगे. भोजशाला समिति का दायित्व होगा कि मेस का सफल संचालन करना. मेस में आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना है. मेस के लिए मेन्यू तय करना है. इसके अनुसार ही भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करना है. मेस का प्रतिमाह दर निर्धारित करना है. समिति के सदस्यों का कार्यकाल एक साल का होगा. नये साल से छात्रों को मिलेगी सुविधा छात्रावास के अधीक्षक डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि सरकार के पत्र के अनुसार नये साल से कल्याण छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को मेस की सुविधा मिलने लगेगी. विभाग से सारा सामान छात्रावास को उपलब्ध करा दिया है. जल्द ही छात्रावास स्तर पर कमेटी का भी गठन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है