छात्र दरबार में सीधे सुनी जाती है छात्रों की समस्या
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि विवि में दलाली व मिली भगत करने वालों पर विवि की नजर है.
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि विवि में दलाली व मिली भगत करने वालों पर विवि की नजर है. इसे लेकर विवि स्तर से गोपनीय जांच की जा रही है. इसमें जो भी सामने आयेंगे. सीधे सस्पेंड होंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहरी लोग दलाली का काम कर रहा है, तो इसकी जानकारी तुंरत विवि का नाम सहित उपलब्ध कराये. ऐसे किसी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा. वीसी ने कहा कि विवि में छात्र दरबार के आयोजन से छात्रों की समस्या को निष्पादन ऑन-स्पॉट किया जा रहा है. छात्रों की समस्या को लेकर दलाली के काम पर बंदिश लगा है. वे शनिवार को विवि के सीनेट हॉल में आयोजित 40वां छात्र दरबार में बाेल रहे थे. छात्र दरबार में ऑन-स्पॉट 265 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की. छात्र दरबार में कुल 325 मामला आया था. इसमें डिग्री के 265, पीजी के पेंडिंग रिजल्ट सात, यूजी के 25, अंकपत्र के तीन, एडमिट कार्ड के पांच व उत्तर पुस्तिका के 20 छाया प्रति मामलों का निष्पादन किया गया. मौके पर प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, परीक्षा कंट्रोलर डॉ आनंद कुमार झा, डॉ राहुल कुमार, कर्मचारी पुष्पराज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है