22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र राजद ने टीएमबीयू व कॉलेजों को कराया बंद

पटना विश्वविद्यालय के पीजी के छात्र अमन कुमार लाल को अगवा कर बेरहमी से की गयी पिटाई के विरोध में सोमवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेजों, पीजी विभागों व विवि को बंद कराया.

पटना विश्वविद्यालय के पीजी के छात्र अमन कुमार लाल को अगवा कर बेरहमी से की गयी पिटाई के विरोध में सोमवार को छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने कॉलेजों, पीजी विभागों व विवि को बंद कराया. आंदोलित छात्रों ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. मौके पर छात्र राजद के विवि अध्यक्ष लालू यादव ने कहा कि घटना को लेकर बिहार प्रदेश छात्र राजद के आह्वान पर राज्यव्यापी विश्वविद्यालयों को बंद कराया गया है. इसी के तहत टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन स्थित सभी शाखा को बंद कराया गया. इससे पहले बीएन कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज सहित सभी पीजी विभागों को भी बंद कराया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार की सरकार में अपराधी पूरी तरह बेलगाम हो चुका है. पटना विश्वविद्यालय परिसर से जिस प्रकार दिनदहाड़े छात्र को अगवा कर उसकी हत्या का प्रयास किया गया, यह अपराधियों के बढ़ते मनोबल का परिचायक है. छात्र राजद के जिला प्रभारी प्रिंस यादव ने कहा कि पुलिस प्रशासन अविलंब अमन के हमलावरों को गिरफ्तार करे. गिरफ्तारी नहीं होने पर संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर आशीष कुमार, प्रभाकर कुमार, आशुतोष यादव, संजीव कुमार, सौरव कुमार, सुमन कुमार, आलोक कुमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, गौतम कुमार, बमबम कुमार, रमन कुमार, देव सूरज, रूपेश कुमार, विपिन कुमार, निरंजन कुमार आदि मौजूद थे. बंद का कार्यक्रम आधा घंटे में सिमटा, कर्मचारी निकल गये घर छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने दोपहर करीब एक बजे विवि प्रशासनिक भवन स्थित सभी शाखा को बंद कराया. आधा घंटे में बंद कराने का कार्यक्रम पूरा हुआ. इसके बाद आंदोलित छात्र विवि से चले गये. इसी बीच विवि के अधिकतर कर्मचारी घर के लिए निकल गये. कुछ कर्मचारी जरूर विवि में रहे लेकिन काम नहीं किये. इस बाबत कर्मचारियों का कहना था कि विवि में अधिकारी नहीं रहते हैं. फिर से कार्यालय खोल कर काम करते हैं. आंदोलित छात्र फिर से आ जाते हैं. ऐसे में कोई घटना घट जाती है, तो कर्मचारियों पर ही आरोप लगाया जायेगा. विवि में अधिकारी रहते, तो वे लोग भी काम करते. ऐसे में विवि में जरूरी काम सोमवार को नहीं हो सका. दूर-दराज से विवि में काम कराने आये छात्र-छात्राएं, शिक्षक व अभिभावकों को खाली हाथ लौटना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें