छात्रों ने कुलपति आवास का किया घेराव

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में शिक्षकों द्वारा तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 9:14 PM

टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग में शिक्षकों द्वारा तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 31 जनवरी को विभाग में जन्मदिन पर पार्टी का आयोजन किया गया था. दूसरी तरफ छात्र राजद ने मामले में कुलपति से मिलकर लिखित शिकायत की है. इसके बाद कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मामले की जांच कराने के लिए कमेटी गठित करने की बात कही है. ऐसे में विवाद गहराने लगा है. इस बाबत हिंदी विभाग के छात्र-छात्राएं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मोर्चा खोलने की तैयारी में है. रविवार को हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यानंद को पूरे मामले में निर्दोष बताते हुए दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने कुलपति के आवासीय कार्यालय के बाहर घेराव किया. बताया जा रहा है कि कुलपति के नहीं रहने पर छात्रों ने लिखित आवेदन देकर वापस लौट गये. शिक्षक की प्रतिष्ठा धूमिल करने लगाया आरोप पीजी हिंदी विभाग के छात्र अमन कुमार, शिवम कुमार, आनंद राज, राण प्रताप सिंह, रिशु कुमार, सिंकू कुमारी, सपना कुमारी, आरती कुमारी, काजल कुमारी, विष्णु प्रिया, प्रियंका सहित अन्य छात्रों ने कुलपति को दिये आवेदन में कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की साजिश की जा रही है. कहा कि छात्र-छात्राओं की तरफ से शिक्षक का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इससे दिव्यानंद सर का कोई लेना-देना नहीं है. पूरी क्लास समाप्त होने के बाद ही केक काटने का कार्यक्रम हुआ. कहा कि पूरे प्रकरण में शिक्षक नहीं, बल्कि छात्र-छात्राएं जिम्मेदार हैं. विवि प्रशासन छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई करें. छात्र राजद ने की थी लिखित शिकायत पूरे प्रकरण को लेकर छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ता एक दिन पहले शनिवार की देर शाम कुलपति से उनके आवासीय कार्यालय में मिलकर लिखित शिकायत की. आवेदन में शिक्षक द्वारा तलवार से केक काट कर जन्मदिन मनाने की शिकायत की है. अश्लील गानों पर डांस करने का भी आरोप लगाया. वहीं, राजद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमर ताज ने भी आपत्ति जतायी है. छवि धूमिल करने के लिये की जा रही साजिश – शिक्षक हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ दिव्यानंद देव ने कहा कि उनकी छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है. कार्यक्रम विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित की गयी थी. इसकी कोई जानकारी विभाग के किसी शिक्षकों को नहीं थी. सब कुछ अप्रत्याशित था. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी पहले से नहीं दी गयी थी. कार्यक्रम विभागीय समय के बाद किया गया. उन्होंने आरोप लगाया है कि छात्र नेता दुर्भावनाग्रस्त होकर मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्हीं लोगों ने साल 2021 में चलती हुई कक्षा में मेरे ऊपर हमला किया था. मैंने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला कोर्ट में चल रहा है. उसी खुन्नस में सब कुछ प्रायोजित है. आरोप लगया कि छात्र राजद की हरकतों के कारण ही पूर्व में असिस्टेंट प्रोफेसर शुभमश्री को इस्तीफा देकर नौकरी छोड़नी पड़ी है. कोट – कुलपति के आदेश पर कमेटी बनायी जा रही. पूरे मामले की जांच करेगी. रिपोर्ट आने पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी. प्रो रामाशीष पूर्वे, रजिस्ट्रार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version