सुरक्षित शनिवार : छात्रों को बताया सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय

रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के मध्य सह उच्चतर माध्यमिक में सुरक्षित शनिवार मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:32 AM

रंगरा चौक प्रखंड के तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के मध्य सह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भीमदास टोला में संस्कृताचार्य डा शिवनाथ रविदास उर्फ चहकनाथ भागलपुरी के निर्देशन में अक्तूबर माह का चौथा सुरक्षित शनिवार मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी अध्यापक (प्रअ) सेवक मंडल ने किया. डा शिवनाथ ने खेल-खेल में जीवंत गतिविधियों और नाटकीय अंदाज में बच्चों को सड़क दुर्घटना से बचाव के तरीके बताये. उन्होंने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है. पुष्कर कुमार ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में धैर्य से काम लेना चाहिए. प्रअ सेवक मंडल ने कहा कि हमें सड़क की बायीं ओर चलनी चाहिए. काशी, राकेश, आदर्श, अंजू, सृष्टिबालवीर, अंशु, राजा, लवीश, वीरेंद्र, करण, आकृति, सक्षम, टूसी, शिवम आदि बच्चों ने कार्यक्रम में हिस्से लिया. मौके पर प्रअ सेवक मंडल, वरीय शिक्षक न्यूटन कुमार, ललिता कुमारी द्वय, जयप्रकाश सिन्हा, पुष्कर कुमार, प्रवीण जायसवाल, अक्ष कुमार, अमित कुमार, पूजा कुमारी, कमलेश नंदिनी, किरण भारती, सुनील कुमार, कमलेश्वरी सिंह, सब्बील अजीम, राहुल कुमार, किशोरी मृदुला, प्रिया प्रियांशु, राजकुमार रजक, चंदन कुमार शामिल रहे.

बीइओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक से किया शोकॉज

माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ सह गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश कुमार ने इंटरस्तरीय श्री रामनारायण दुन्नी लाल यादव विद्यालय लतरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक से शोकॉज करते हुए 24 घंटे में शोकॉज का जवाब देने को कहा है. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से 21 अक्तूबर को विद्यालय के सामने मुख्य सड़क को जाम कर हंगामा किया था. इसके पूर्व भी मैट्रिक की परीक्षा का पंजीयन समय पर नहीं करने से छात्रों ने सड़क जाम किया था, जो प्रभारी प्रधानाध्यापक व वर्ग शिक्षक की लापरवाही को दर्शाता है. समय पर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई के लिए सक्षम पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने की जानकारी दी गयी. इसके पूर्व भी शोकॉज का जवाब प्रभारी प्रधानाध्यापक ने नहीं दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version