टीएमबीयू में जनवरी से जून तक विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए 45 परीक्षा आयोजित करने की तैयारी में है. इसे लेकर विवि में तैयारी शुरू भी कर दी गयी है. विवि प्रशासन ने सत्र नियमित करने के लिए परीक्षा का शेड्यूल तैयार कर लिया है. विवि ने परीक्षा फॉर्म भरने से लेकर रिजल्ट प्रकाशन तक की तिथि तय कर दी है. स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर थ्री का परीक्षा फॉर्म 20 से 25 जनवरी तक भरायेगा. जबकि 27 फरवरी से परीक्षा संचालित करने की तिथि निर्धारित है. जबकि 31 मार्च तक रिजल्ट जारी करने का दावा किया है. वहीं, स्नातक 2024-28 सेमेस्टर-वन का परीक्षा फॉर्म भराया जा चुका है. परीक्षा 30 जनवरी से शुरू होगा. विवि से 28 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जायेगा. पीजी सत्र 2024-26 सेमेस्टर-वन का परीक्षा फॉर्म 20 से 25 जनवरी तक भरायेगा. परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगा. विवि से 31 मार्च को रिजल्ट जारी किया जायेगा. यूजी व वोकेशनल कोर्स के सत्र हुआ लेट – विवि में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में सत्र छह माह लेट चल रहा है. सत्र 2023-27 के तहत सेमेस्टर -तीन की परीक्षा दिसंबर तक हो जानी थी. लेकिन परीक्षा निर्धारित समय के अंदर नहीं हो सका. अब परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाया जायेगा. दूसरी तरफ कई वोकेशनल कोर्स की भी परीक्षा लेट से चल रही है. इसमें बीसीए, ओएमएसपी, फिश एंड फिशरीज आदि कोर्स शामिल है. परीक्षा के आड़े आ सकती है कॉपी – विवि सूत्रों के अनुसार विवि में लगातार होनी वाली परीक्षा के लिए कॉपी आड़े आ सकती है. बताया जा रहा है कि परीक्षा के लिए कॉपी पर्याप्त संख्या में चाहिए. हालांकि विवि के अधिकारी ने दावा किया है कि परीक्षा को लेकर कॉपी की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी. परीक्षा से पूर्व ही कॉपी व प्रश्न पत्र की पूरी व्यवस्था कर ली जायेगी. कुलपति के अगुवाई में नये साल में सत्र नियमित करने का है प्रयास – विवि के वरीय शिक्षक सह बीएन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि नये साल में कुलपति के अगुवाई में सत्र नियमित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. विवि में होने वाली परीक्षा के बाद सत्र नियमित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ेगा. प्रयास जारी रहेगा कि टीएमबीयू सूबे का इकलौता विवि सत्र नियमित करने वाला बने.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है