12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुमंडल पदाधिकारी ने वोट से लिया जायजा

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने वोट से छठ घाट का जायजा लिया

नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह ने वोट से छठ घाट का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर सफाई के निर्देश दिया गया. कुछ महत्वपूर्ण घाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. महादेवपुर घाट पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. घाटों पर गोताखोर को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. खतरनाक घाट चिह्नित कर लिया गया है. कुछ कुछ जगहों पर सूचना मिली थी अभी तक बैरिकेडिंग नहीं हुई है. सभी जगहों पर बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिये गये है. जिन जगहों पर बैरिकेडिंग नहीं होने की सूचना मिलेगी वहां कार्रवाई की जायेगी.

तीन लेयर में हो बांस बैरिकेडिंग : उप सभापति

सुलतानगंज नगर परिषद की उपसभापति नीलम देवी ने छठ घाट का बुधवार को निरीक्षण के दौरान गंगा घाट पर तीन लेयर में बांस-बैरिकेंडिग नहीं होने पर नराजगी व्यक्त की. अविलंब बैरिकेडिंग करने की मांग की. विधायक ने ईओ को अविलंब व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा. उपमुख्य पार्षद ने कहा कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो इसकी समुचित व्यवस्था की जाय. बेहतर सुविधा हर हाल में गुरुवार तक कर लेने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं करने पर भुगतान रोकने की मांग ईओ से की. मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि सन्नी कुमार सहित कई पार्षद मौजूद थे.

प्रतिबंधित का लगेगा बोर्ड

कृष्णगढ़ घाट के कुछ पार्ट को प्रतिबंधित किया जायेगा. नप ईओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वहां बैरिकेडिंग करा दी जायेगी. प्रतिबंधित का बोर्ड लगा दिया जायेगा. सुरक्षित स्नान के साथ छठ पर्व में कोई असुविधा न हो पहली प्राथमिकता है. नारायणपुर पोखर में भी तैयारी की जा रही है. अबजूगंज में भी सारी तैयारी कर ली गयी है. नप की ओर से साफ-सफाई सहित बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद बेहतर सुविधा को लेकर तत्पर है.

खरीक में पूजन सामग्री की खरीदारी को उमड़ी भीड़

महापर्व छठ में पूजन सामग्री के लिए खरना के दिन खरीक बाजार में व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी. व्रतियों को पूजन सामग्री की खरीदारी में कोई असुविधा नहीं हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए खरीक पुलिस बाजार की सड़कों की चारों ओर बांस लगाकर बैरिकेडिंग कर दी. साइकिल तक के प्रवेश पर पूर्णतः रोक है. नारियल दो सौ रुपये जोड़ा, टाभो नींबू सौ रुपये जोड़ा बिका. व्रतियों ने नारियल, नींबू, सेब, संतरा, नींबू, मूली समेत पूजा में उपयोग होने वाले सामानों की जमकर खरीदारी की. गुरुवार की शाम में उस्मानपुर-मिरजाफरी के मध्य बिंदु पर स्थित कलबलिया धार में पूजा अर्चना के लिए व्रतियों की भीड़ उमड़ेगी व श्रद्धालु अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे. शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व का समापन हो जायेगा. छठ पूजा मेला आयोजक ने बताया कि कलबलिया धार में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार कोई असुविधा नहीं होने दी जायेगी. पर्याप्त संख्या में हमारे कार्यकर्ता घाट पर तैनात रहेंगे. पुलिस ने बताया कि प्रखंड के सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पूजा-अर्चना होगी. प्रखंड वासियों से अपील है कि अर्घ्य देने के दौरान खास कर छोटे बच्चे के प्रति सजग रहें. घाट पर बनाएं गये बैरिकेडिंग को किसी भी स्थिति में पार नहीं करें. प्रशासनिक गाइडलाइन का हरसंभव पालन करने का प्रयास करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें