अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने गोपालपुर व इस्माइलपुर के तटबंधों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि इस्माइलपुर के स्पर संख्या चार व गोपालपुर के गंगा प्रसाद जमींदारी बांध में रिसाव हुआ था. दोनों जगहों पर ठीक करवा दिया गया है. अजमाबाद सेरमारी रोड में पानी का रिसाव हुआ था. ग्रामीण कार्य प्रमंडल नवगछिया का यह रोड था. कार्यपालक अभियंता को कह कर रोड में हो रहे रिसाव को बंद करवा दिया गया है. गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से उपर बह रहा है. गांगा व कोसी नदी दोनों बढ़ रही है. सभी सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में तटबंध निगरानी करने के लिए निर्देश दिया गया है. पंचायत के प्रतिनिधि भी तटबंध की अपने स्तर से निगरानी करेंगे. यदि कही रिसाव की सूचना हो, तो इसकी जानकारी उपलब्ध करवायेंगे. सभी सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण नवगछिया को निर्देश दिया गया हैं कि बाढ़ का पानी बढ़ रहा हैं, ऐसे मेें रोड का कटाव होता हैं तो उसे ठीक करवाया जाये. मौके पर जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, गोपालपुर सीओ मौजूद थे.
ज्ञानीदास टोला में बोल्डर पिचिंग का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर
नवगछिया रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में ढाई करोड़ से हुआ बोल्डर पिचिंग का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. बोल्डर पिचिंग लगभग 50 फीट धंस गया है, इससे गांव के लोगों में हड़कंप है. ज्ञानीदास टोला गांव को बचाने के लिए बोल्डर पिचिंग के छह सौ मीटर में ढाई करोड़ रुपये से मरम्मत कार्य हुआ था. कार्य काफी घटिया हुआ था. गांव के लोग कटाव निरोधी कार्य का विरोध भी किया था. संवेदक व ठेकेदार की मिलीभगत से सराकरी रुपये की लूट हुई थी. ग्रामीण मनोज मंडल, शंभु मंडल कहते हैं कि यदि गुणवत्ता पूर्ण कार्य होता, तो बोल्डर पिचिंग नहीं कटता. जल संसाधन विभाग के अभियंता ने काफी घटिया कार्य करवाया है, जिससे ढाई करोड़ का कार्य ध्वस्त होने के कगार पर है. दुर्गा स्थान के रोड के पास कटाव हो रहा है. दुर्गा स्थान रोड से सुदंर मंडल के घर कट गया. बुचकुन मंडल की आधी दुकान कट गयी है. संजय मंडल, धौली मंडल, अर्जुन मंडल, नागे मंडल की दुकान कटने के कगार पर है. जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जो बोल्डर पिचिंग धंसा है उसको रिस्टोर किया जा रहा है. वहां एनसी का कार्य किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है