बेगूसराय में रिश्वत लेते गिरफ्तार दारोगा को भागलपुर विजिलेंस कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल

बेगूसराय में रिश्वत लेते गिरफ्तार दारोगा को भागलपुर विजिलेंस कोर्ट में किया पेश, भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 11:30 PM

बेगूसराय जिला के भगवानपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर (दारोगा) विनीत कुमार झा को निगरानी विभाग की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को हुई गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को आरोपित दारोगा विनीत कुमार झा को भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित स्पेशल विजिलेंस कोर्ट में प्रस्तुत किया गया. कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपित दारोगा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि कोर्ट लाये जाने के वक्त दारोगा वर्दी में ही थे, जबकि कोर्ट से निकाल जेल ले जाते वक्त दारोगा की वर्दी खुलवा दी गयी और उन्हें सिविल कपड़ों में जेल भेजा गया.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को विजिलेंस डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में गठित विशेष टीम पटना से भागलपुर पहुंची थी. जहां जिला के भगवानपुर चौक पर 15 हजार रुपये रिश्वत लेते टीम ने एसआइ विनीत कुमार झा को पकड़ लिया. इस दौरान दारोगा ने बचने का भी प्रयास किया, पर देखते ही देखते टीम आरोपित दारोगा को पकड़ जीप में बैठा लिया और वहां से निकल गयी. बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही संजात गांव निवासी सौरभ कुमार ने मारपीट मामले में एक केस दर्ज करवाया था. इसके बाद से ही कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ विनीत कुमार झा उससे आरोपितों की गिरफ्तारी करने के लिए 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे. इस बात से परेशान होकर सौरभ ने विजिलेंस में इस बात की शिकायत की. सौरभ ने टीम के निर्देश पर सोमवार को दारोगा को रिश्वत देने के लिए संपर्क किया. जहां पहुंचने पर सौरभ ने जैसे ही दारोगा को पैसा दिया, टीम ने उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मामले में विजिलेंस विभाग की ओर से पटना स्थित निगरानी थाना में केस दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version