बिहार के भागलपुर में समधी के घर से लौट रहे बुजुर्ग की रहस्यमयी मौत, बहियार में पेड़ से लटका मिला शव

Bihar News: बिहार के भागलपुर में अपने समधी के घर से लौट रहे बुजुर्ग की मौत रहस्यमय तरीके से हो गयी. पेड़ से उसका शव लटका मिला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 9, 2025 8:37 AM

Bihar News: भागलपुर में एक बुजुर्ग का शव पेड़ से लटका मिला तो सनसनी फैल गयी. कहलगांव के केरिया बहियार में ग्रामीणों की नजर जब इस शव पर पड़ी तो अन्य लोगों को इसकी सूचना दी. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को जब्त करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. मृतक अपने समधी के घर से लौट रहा था. इस दौरान उसका शव बरामद हुआ है. मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है.

बहियार में पेड़ से लटका मिला शव

कहलगांव के केरिया बहियार में एक शव आम के पेड़ से लटका मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया. मृतक की पहचान लगमा पंचायत के जेठियाना के दशरथ उरांव 60 के रूप में हुई है. लोगों ने बताया कि मृतक शांत स्वभाव का व्यक्ति था. एक दिन पूर्व वह अपने समधी के यहां चपड़ी गए थे. वहां से घर लौटने के क्रम में उनका शव आम के पेड़ में लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर के फेमस डांस टीचर ‘भीम सर’ की सड़क हादसे में मौत, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

थाना प्रभारी ने कहा- शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लगता है

थाना प्रभारी अतुलेश कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लगता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार का आवेदन मिलने के बाद अन्य पहलुओं पर जांच की जायेगी. दशरथ मांझी अपने पीछे चार पुत्र और दो पुत्री छोड़ गये हैं. ग्रामीणों ने उनकी मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

इधर आत्महत्या की एक घटना भागलपुर के बिहपुर की है. जहां झंडापुर थाना क्षेत्र के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फांसी किस कारण से लगायी पता नहीं चल रहा है. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version