भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती दुर्गास्थान निवासी ओपी मंडल के पुत्र छोटू मंडल (28) ने बुधवार की रात करीब 10 बजे अपने घर में ही गले में धोती का फंदा लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्वजनों ने शव उतार लिया था. मृतक छोटू के गले में विसेप (V) का निशान है. छोटू लोहिया पुल पर अनरसा बेचता था.उसकी दो शादी हुई थी. तनाव में रहने की बात भी सामने आयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
बहस के बाद फोन को ईंट से क्षतिग्रस्त किया..
परिजनों के अनुसार, शाम सात बजे के करीब छोटू की फोन कॉल पर किसी से बहस हुई थी. इसके बाद उसने ईंट से मोबाइल को क्षतिग्रस्त कर दिया. खाना खाने के बाद छोटू प्रथम तल्ला स्थित कमरे में सोने चला गया. उसका छोटा भाई राहुल भी छत पर सोने गया. छोटू के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था. रात 10 बजे जब राहुल उसके कमरे में गया तो देखा छोटू फंदे से लटक रहा है. शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और छोटू को नीचे उतारा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. परिजनों ने बताया कि छोटू की दो शादी हुई थी.
वर्ष 2018 में हुई थी पहली शादी
छोटू की पहली शादी वर्ष 2018 में कहलगांव के हनचनपुर की पूजा कुमारी से हुई थी. शादी के बाद वह तीन साल तक पति के साथ रही. इस दौरान एक पुत्र भी हुआ. शादी के तीन साल बाद पूजा अपने बच्चे के साथ घर से फरार हो गयी. घरवालों ने बताया कि पूजा को फिर से घर लाने का छोटू ने काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं आयी. छह माह पूर्व छोटू ने मारुचक की कोमल से शादी की. शादी के कुछ दिन बाद ही कोमल और छोटू के बीच संबंध बिगड़ गया. कुछ दिन पहले ही कोमल भी छोटू को छोड़ कर चली गयी. जिसके बाद से छोटू मानसिक रूप से तनाव में रहने लगा. घरवालों ने बताया कि छोटू किससे बात करता था पता नहीं, लेकिन बात करने के बाद वह अक्सर तनाव में आ जाता था.
एफएसएल टीम ने एकत्रित किया साक्ष्य
घटना की सूचना मिलते ही पहुंची विश्वविद्यालय थाना के दारोगा प्रभात कुमार ने मामले की छानबीन की है. मौके पर ही शव का पंचनामा तैयार किया गया. जबकि, मौके से विधि विज्ञान प्रयोगशाला को टीम ने पहुंच कर साक्ष्यों को एकत्रित किया. पुलिस ने घटनास्थल से मिले क्षतिग्रस्त मोबाइल और घटना में प्रयुक्त धोती को भी जब्त कर लिया है.
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक की मां माला देवी, बड़ा भाई संतोष कुमार, छोटा भाई शिवा कुमार, राहुल कुमार गहरे सदमे में थे. सबों ने बताया कि छोटू पहली शादी के बाद से ही तनाव में रहता था और उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी.