सीइटीइटी (सीटेट) की द्वितीय पाली की परीक्षा सुलतानगंज के एनएन इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुई. एनएन इंटरनेशनल के निदेशक अनिमेष दुबे ने बताया कि 480 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी.459 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. 21 बच्चे अनुपस्थित रहे. निदेशक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त हुई. विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं ने अच्छे से परीक्षा दी. पर्यवेक्षक कुंदन कुमार परीक्षा में मौजूद थे. निरीक्षण में पटना सीबीएसई से अधिकारी पहुंचे थे. विद्यालय सीएस विंध्याचल चौबे व विद्यालय के सहयोगी व कर्मचारी मौजूद थे.
विवाद में एक जख्मी
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के हलकराचक में पेड़ काटने के लेकर विवाद में एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया गया है.बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि जख्मी रमेश कुमार ने केस दर्ज कराते हुए एक को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पेड़ काटने को लेकर विवाद में घटना को अंजाम दिये जाने की बात कही गयी है.बाल भारती विद्यालय में सीटेट पेपर वन की परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई बहन पकड़ाये
नवगछिया बाल भारती विद्यालय में सीटेट पेपर वन की परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई बहन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे शिक्षक पात्रता पेपर वन परीक्षा से चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित झारखंड प्रदेश के गोड्डा जिला बलबड्डा थाना चौरा की छात्रा, बांका जिला अमरपुर थाना के गरी मोहनपुर की छात्रा, बांका जिला अमरपुर थाना के मकदुमा का छात्र, भागलपुर जिला के रंगरा प्रखंड के झल्लुदास टोला रंगरा के छात्र को केंद्राधीक्षक ने पकड़ कर नवगछिया थाना की पुलिस को सौंप दिया. दिल्ली के सीबीएससी एनोबेटिव विभाग की स्क्रीन टीम को जांच करने का दोबारा निर्देश प्राप्त हुआ. स्क्रीन टीम ने इन चारों अभ्यर्थी की जांच करने के लिए कहा. हम लोगों ने इन चारों की जांच की, तो चारों का आधार कार्ड से चेहरा मैच नहीं हो रहा था. इन चारों को स्पेल्ड कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. केंद्राधीक्षक के बयान पर चारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इन चारों आरोपितों को नवगछिया थाना की पुलिस अपने हिरासत में रखा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है