बिहार में अपहरण करके अधेड़ महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, सिर काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाश
Bihar News: बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज से अगवा की गयी महिला की सिर कटी लाश बांका में नदी किनारे मिली है. उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था.
Bihar News: भागलपुर जिला के सुल्तानगंज से पिछले दिनों अगवा हुई महिला का शव बांका जिले के बेलहर से बरामद हुआ है. सुल्तानगंज से जमुई जाने के क्रम में महिला का अपहरण कर लिया गया था. शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही थी. गुरुवार की सुबह महिला की सिर कटी लाश पुलिस को नदी किनारे गड़ी मिली. इस मामले में गिरफ्तार हुए आरोपितों की निशानदेही पर लाश बरामद किया गया है. पुलिस महिला का सिर ढूंढने में जुटी है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को मौके पर बताया कि महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म पहले किया गया और उसके बाद उसकी हत्या की गयी थी.
सुल्तानगंज की महिला का बांका में नदी किनारे गड़ा मिला शव
भागलपुर के सुल्तानगंज से पिछले दिनों 72 वर्षीय एक महिला के अपहरण की शिकायत उसके परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करके छानबीन शुरू की और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया था. महिला के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बांका के बेलहर से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिन्होंने पूछताछ के दौरन पुलिस को बताया कि महिला की हत्या करके शव को नदी किनारे गाड़ दिया गया है. जिसके बाद पुलिस बुधवार की रात से ही उक्त लोकेशन पर छानबीन करती रही.
ALSO READ: भागलपुर के नए SSP को पहले दिन ही अपराधियों ने चिढ़ाया, कैंप जेल के पास कारोबारी को दिनदहाड़े लूटा
सिर काटकर धड़ को नदी किनारे गाड़ा
छानबीन के दौरान गुरुवार की सुबह पुलिस ने नदी किनारे गड़े महिला के शव को बरामद कर लिया. लेकिन शव का सिर गायब था. अपराधियों ने महिला का सिर काटकर कहीं और ठिकाने लगाया था.बेलहर थाना क्षेत्र के बदुआ नदी कुमरैल घाट के पास पानी के किनारे बालू में महिला का शव गड़ा हुआ मिला जिसका सिर गायब था. पुलिस ने फॉरेंसिंक की टीम और डॉग स्क्वॉयड को मौके पर बुलाया. सिर की तलाश पुलिस लगातार कर रही है. मौके पर भागलपुर पुलिस के डीएसपी चंद्रभूषण, बेलहर डीएसपी राजकिशोर और थाना प्रभारी राजकुमार प्रसाद दलबल के साथ मौजूद रहे.
आरोपित का कबूलनामा- सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत के घाट उतारा
पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को भी लेकर नदी किनारे पहुंची है. मौके पर पुलिस ने जब उनसे पूछताछ शुरू की तो अभियुक्तों ने महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने की बात कबूली है. पुलिस को बताया कि किस तरह महिला के साथ नदी किनारे ही दुराचार किया और फिर मौत के घाट उतार दिया. महिला को बेलहर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी उसके एक रिश्तेदार ने ही अगवा किया था. महिला को भरोसे में लेकर उसका अपहरण कर लिया था. उक्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्याकांड को लेकर पुलिस का बयान आना बाकि है.