सुलतानगंज से देवघर (दर्दमारा, बिहार राज्य सीमा) तक फोरलेन सड़क निर्माण कार्य कराने की मांग की गयी है. इसके लिए डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है. इस पथ के टू लेन होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. सावन के महीने में वाहनों का दबाव अधिक रहने से आवागमन में काफी परेशानी होती है. यह एक महत्वपूर्ण मार्ग होने के कारण इसका फोरलेन में जल्द परिवर्तित होना जरूरी है.
सावन में वाहनों का बढ़ जाता है दबाव
सावन के महीने में प्रतिदिन लाखों की संख्या में कांवरिया व श्रद्धालुओं का वाहन के माध्यम से सुलतानगंज आगमन होता है. वे सुलतानगंज घाट पर गंगा स्नान कर जल लेकर पूजा के लिए देवधर (झारखंड) के लिए पैदल व वाहनों से प्रस्थान करते हैं. इससे यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है. सुलतानंज मेला क्षेत्र में प्राय: जाम की स्थिति बनी रहती है. वर्तमान में उक्त पाथ टू लेन (बिटुमिनस पथ) सड़क रहने के कारण यात्रियों, श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही है.98 किलोमीट की है दूरी
सुलतानगंज से देवघर जाने में बिहार राज्य में भागलपुर जिला अंतर्गत सुलतानगंज से कमराय, मुंगेर जिला अंतर्गत कमराय से बेलहर और बांका जिला अंतर्गत बेलहर से दर्दमारा बॉर्डर का राजकीय पथ (एसएच 22) स्थित है. सुलतानगंज से देवघर (दर्दमारा, बिहार राज्य सीमा) तक की दूरी 98.865 किलोमीटर है. इसमें फोरलेन सड़क निर्माण होने से यात्रियों, श्रद्धालुओं व पर्यटकों को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है