Bihar News: सुल्तानगंज-अगुवानी एप्रोच रोड के स्टोर में गार्ड की हत्या, सीने पर मारी तीन गोली

Bihar News: सुल्तानगंज-अगुवानी एप्रोच रोड के स्टोर में गार्ड की हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने गार्ड के सीने पर तीन गोली मारी और मौत के घाट उतार दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 4, 2024 8:20 AM
an image

Bihar News: भागलपुर के सुलतानगंज-अगुवानी एप्रोच पथ के स्टोर में गार्ड की रविवार की देर रात को तीन गोली मार कर अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना थाना क्षेत्र के नासोपुर चौक के समीप हुई. मृतक तिलकपुर गांव का रमेश कुमार सिंह (25) पुत्र हरकित सिंह है. अपराधियों ने गार्ड के सीने में तीन गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में पहुंचे. जख्मी गार्ड को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

खून से लथपथ गार्ड को उठाकर अस्पताल ले गए परिजन, नहीं बची जान

मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंचे. जिसके बाद खून से लथपथ जख्मी गार्ड को उठा कर एनएच सड़क पर लाये. रेफरल अस्पताल से रेफर एक महिला मरीज को लेकर भागलपुर जा रहे एंबुलेंस को रोक कर अस्पताल लाया. डॉक्टर ने जख्मी गार्ड को जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम के बाद अपराधी फरार हो गये.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में काली प्रतिमा विसर्जन के दौरान मची भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सुल्तानगंज थानाध्यक्ष बोले…

इस पूरे मामले को लेकर सुल्तानगंज के थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. देर रात एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की.

रसगुल्ला खा रहे गार्ड ने अपराधी पर टॉर्च जला कर की पहचान, फिर अपराधी ने मार दी गोली

मृतक के भाई ने बताया कि सुलतानगंज-अगुवानी एप्रोच पथ के स्टोर में गार्ड का काम रमेश करता था. रमेश सात भाईयों में पांचवां था. रविवार की रात वह अपने बासा नासोपुर चौक पास अपने भतीजा व एक मित्र के साथ रसगुल्ला खा रहा था, तभी तीन चार अपराधी पहुंचे. रमेश ने पहचान को लेकर टॉर्च जलाया, तो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही रमेश जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा. अपराधी वहां से फरार हो गये.

आठ माह पूर्व हुई थी शादी

पिता हरकित सिंह व भाभी सेंपू देवी ने बताया कि 21 अप्रैल 24 को उसकी शादी डुमरिया, परवत्ता, खगड़िया के काजल कुमारी से हुई थी. जो चार-पांच माह की गर्भवती है. 25 वर्ष पूर्व उनके बड़े भाई अशोक कुमार सिंह की (22) की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

Exit mobile version