प्रभात खबर की पहल: सुलतानगंज में थिरकते-गाते और नशे के खिलाफ नारे लगाते रहे बच्चे-बूढ़े व जवान
प्रभात खबर की ओर से बुधवार को सुलतानगंज में अजगैबीनाथ मंदिर परिसर से कृष्णानंद स्टेडियम तक की पदयात्रा नशा को ना कहने का संदेश दे गयी. पदयात्रा में शामिल बच्चे-बूढ़े और जवान थिरकते-गाते और नशे के खिलाफ नारे लगाते चले जा रहे थे.
प्रभात खबर की ओर से बुधवार को सुलतानगंज में अजगैबीनाथ मंदिर परिसर से कृष्णानंद स्टेडियम तक की पदयात्रा नशा को ना कहने का संदेश दे गयी. पदयात्रा में शामिल बच्चे-बूढ़े और जवान थिरकते-गाते और नशे के खिलाफ नारे लगाते चले जा रहे थे.
प्रबुद्धजनों ने खासकर बच्चों व युवाओं से इस बात की अपील की कि पदयात्रा में जो संदेश मिला, उसे समाज के हर लोग तक पहुंचाना. सेल्फी प्वाइंट पर बड़ी संख्या में लोगों ने सेल्फी ली और संदेश दिया-नशा को कहें ना.
कृष्णानंद स्टेडियम में आयोजित सभा में निवर्तमान उपसभापति उषा देवी ने कहा कि पदयात्रा से खासकर बच्चों को नशा से दूर रहने का संदेश मिला. पूर्व सभापति दयावती देवी ने कहा कि सुलतानगंज को इसी तरह सींचते रहें.
निवर्तमान सभापति नीलम देवी ने अपील की कि हर लोग को नशा न करने के लिए समझायें. बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसांग ने कहा कि नशे के खिलाफ परिवार को जागरूक करें. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने कहा कि नगर परिषद द्वारा आगे भी सहयोग के कदम उठाये जाते रहेंगे.
पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने कहा कि गांधीजी ने कहा था शराब को हाथ न लगाना. इसी को आज भी हम आगे बढ़ा रहे हैं. बीजेपी नेता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल बच्चे बधाई के पात्र हैं. लोजपा नेता मनीष कुमार ने कहा कि वाकई यह अद्भुत कार्यक्रम हुआ.
Also Read: Awareness rally: नशे के खिलाफ सुलतानगंज में प्रभात खबर की पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब
प्रो आशुतोष बागची ने कहा कि प्रभात खबर को इस सत्प्रयास के लिए बधाई. इस कार्यक्रम से नयी पीढ़ी में नशा के खिलाफ जागृति आयेगी. मुरारका कॉलेज के डॉ अमरकांत ने कहा कि प्रभात खबर का यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा.
सुलतानगंज के विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने कहा की प्रभात खबर के इस कार्यक्रम को भुलाया नहीं जा सकता है. सचमुच यह शानदार रहा और हर किसी तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचाने का काम किया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का योगदान सराहनीय है. यह कार्यक्रम न सिर्फ सुलतानगंज या बिहार के लिए, बल्कि देश के लिए है. सभी दिल से कसम खायें कि सुलतानगंज को नशामुक्त रखेंगे.