Bihar: सुलतानगंज नगर परिषद बना ओडीएफ प्लस प्लस,गार्बेज फ्री सिटी बनने की संभावना बढ़ी
सुलतानगंज नगर परिषद को अब ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिल गया है. अब गार्बेज फ्री सिटी वन स्टार के लिए सम्भावनाएं बढ़ गई है.
सुलतानगंज नगर परिषद को अब ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिल गया है. अब गार्बेज फ्री सिटी वन स्टार के लिए बड़ी संभावना बन गई है. उम्मीद व्यक्त किया गया है कि अब सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र गार्बेज फ्री सिटी वन स्टार के लिए चयनित हो जायेगा.
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिनव कुमार ने बताया कि सुलतानगंज नगर परिषद को ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिल गया है. बताते चलें कि ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा मिलने के बाद ही गार्बेज फ्री सिटी के लिए चयन होता है. उसके बाद स्वच्छ सर्वेक्षण में भी इसका मार्क्स जुड़ता है. स्वच्छ सर्वेक्षण में भी बेहतर अंक मिलने की संभावना बढ़ गयी है.
ओडीएफ प्लस प्लस को लेकर नगर परिषद के द्वारा कमर्शियल मार्केट में दो शिफ्ट में सफाई कार्य, गंगा घाट में सफाई व्यवस्था के साथ-साथ ठोस कचरा प्रबंधन की भी व्यवस्था किया गया है. हर 30 मीटर पर एक डस्टबीन भी रखा गया है. कंपोस्ट पीट का निर्माण भी हो गया है. सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने को लेकर भी युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. प्लास्टिक के बोतल का भी रीसाइक्लिंग कर इस्तेमाल करने की प्रक्रिया चल रही है.पब्लिक शौचालय मे साफ-सफाई, कचरा संग्रहण के कार्य भी नगर परिषद क्षेत्र में किया जा रहा है.
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र को ओडीएफ प्लस-प्लस का दर्जा मिलने के बाद कर्मियों में हर्ष व्याप्त है और भी इसे बेहतर किये जाने को लेकर रणनीति बनायी गयी है. ओडीएफ प्लस प्लस का सर्टिफिकेट मिलने के बाद स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर अंक मिलने को लेकर भी संभावना व्यक्त किया गया है.
(सुलतानगंज से शुभंकर)