24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने व अनुमंडल का प्रस्ताव पारित

सुलतानगंज नप सभागार में बुधवार को सभापति राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड का बैठक में कई निर्णय लिये गये

सुलतानगंज नप सभागार में बुधवार को सभापति राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड का बैठक में कई निर्णय लिये गये, जिसे सदन ने बहुमत से पारित कर दिया. श्रावणी मेला की तैयारी, जल नल योजना, सफाई, रौशनी, पानी, शौचालय सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. बैठक में विधायक प्रो ललित नारायण मंडल, सभापति नीलम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे. नलजल योजना का वार्ड पार्षदों ने मुद्दा उठाते हुए बताया कि कई वार्डों में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है. मोटर कही जल गया है, तो कही अवैध मोटर लगा पानी रोक दिया गया है. जल नल योजना के संवेदक की लापरवाही देखी जा रही है. सभापति ने संबंधित जेई को जलसंकट का समाधान करने का निर्देश दिया. जहां पानी का समस्या है वहां टैंकर से पानी की आपूर्ति कराने की बैठक में स्वीकृति दी गयी. सरकारी भवनों का होगा रंगरोगन, कांवरिया की सुविधा के लिए बनाया रोडमैप समान्य बोर्ड की बैठक में श्रावणी मेला तैयारी को लेकर चर्चा हुई. सभापति ने बताया कि इस बार कांवरिया को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. मेला पूर्व सभी सरकारी भवनों का रंग रोगन होगा. नप क्षेत्र के अधीन यात्री शेड, नयी सीढ़ी घाट, यात्री निवास, कृष्णगढ़ यात्री धर्मशाला, सरकारी बस स्टैंड, धर्मशाला, नमामि गंगाघाट का मरमत, मुक्तिधाम का रंग रोगन, कांवरिया पथ की मरम्मत, मेला में साफ-सफाई, शौचालय, रोशनी, चिकित्सा सुविधा का बेहतर इंतजाम होगा. सभी प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी. सुलतानगंज का नामकरण का प्रस्ताव तीन पार्षदों के विरोध के बीच बहुमत से पारित तीन पार्षदों के विरोध के बीच सामान्य बोर्ड के बैठक में सभापति ने सुलतानगंज का नाम अजगैवीनाथ धाम करने व सुलतानगंज को अनुमंडल बनाने का प्रस्ताव सदन में रखा. इस मुद्दे पर उपसभापति नीलम देवी मौन रही. वार्ड 11 के पार्षद मो इजरायल पप्पू, वार्ड 12 के पार्षद गुलशन आरा, वार्ड 18 के पार्षद रामानंद पासवान ने सुलतानगंज का नामकरण के प्रस्ताव का विरोध किया. तीनों पार्षदों ने बताया कि सुलतानगंज एक पवित्र स्थान है. अगर नामकरण करना है, तो हिरणपुरी, बौद्ध नगरी करने की मांग की. सुलतानगंज का नाम प्रचीन है, इसे बदलने की जरूरत नहीं है. तीनों पार्षदों के विरोध के बीच बहुमत से सुलतानगंज का नाम बदल कर अजगैवीनाथ धाम करने का प्रस्ताव सदन ने पारित कर दिया. इस प्रस्ताव का विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने समर्थन किया. सुलतानगंज को अनुमंडल बनने को लेकर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वीकृति दी. सभापति ने बताया कि सुलतानगंज का नामकरण और सुलतानगंज को अनुमंडल बनने का प्रस्ताव पारित कर संबंधित विभाग के अधिकारी, मंत्री और राज्य सरकार को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें