श्रावणी मेला से पूर्व सुलतानगंज बनेगा पॉलीथिन मुक्त शहर
श्रावणी मेला से पूर्व सुलतानगंज पॉलीथिन मुक्त शहर बनेगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है.
सुलतानगंज. श्रावणी मेला से पूर्व सुलतानगंज पॉलीथिन मुक्त शहर बनेगा. इसकी पहल शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद कार्यालय में सोमवार को ईओ मृत्युंजय कुमार व मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने व्यवसायी व कर्मियों के साथ बैठक कर कई दिशा-निर्देश दिये. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामान का उपयोग नहीं करने व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन उप विधि के प्रावधान के उल्लंघन करने के विरुद्ध जुर्माना तय किया गया है, जिसमें 2000 से 5000 तक का जुर्माना तय किया गया है. अलग-अलग श्रेणी में जुर्माना उल्लेखित है. एकल उपयोग प्लास्टिक कैरी बैग, प्लास्टिक स्टिक वाले इयरबड्स, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, स्टिक आइसक्रीम, कैडी स्टिक, थर्मोकोल, प्लास्टिक के प्लेट, ग्लास, कांटेदार चम्मच, चाकू, इनविटेशन कार्ड, सिगरेट के पैकेट 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर आदि सामान का उपयोग नहीं करने का अपील की गयी है. सावन मेला के पूर्व सुलतानगंज शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने सामान से मुक्त शहर बनाना है. व्यवसायी व आम लोगों से अपील की गयी है. नप के मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर को पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने को लेकर सभी का सहयोग अपेक्षित है. व्यवसायी से भी अपील की गयी कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में नगर परिषद की मदद करें. सरकार के निर्देश का पालन करें, जिससे सुलतानगंज शहर अच्छा और सुंदर बन सके. मौके पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अमित कुमार भगत, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, सिटी मैनेजर रविश कुमार, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे, टेक्स दरोगा गोपाल झा व सभी कर्मी मौजूद थे. सुलतानगंज के एक होटल में राजद कार्यकर्ताओं ने शोक सभा कर राजद नेता शंकर बिंद के निधन पर श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव व मंच संचालन राजद नेता सह पूर्व मुखिया संजीव कुमार सुमन ने किया. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्व शंकर बिंद के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते उनके व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा करते दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर अरविंद कुमार, अफरोज आलम, अजीत कुमार व राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद थे. सुलतानगंज. कुमैठा पंचायत के नवटोलिया में लगी आग से पीड़ित तीन परिवारों को सहायता राशि चेक के माध्यम से सोमवार को सीओ रवि कुमार ने दिया. सीओ ने बताया कि चेक नूतन देवी, उषा देवी व अंजनी देवी को 12 हजार रुपये का दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है