16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज: अर्घ से पूर्व नहाने के दौरान युवक डूबा

सुलतानगंज: अर्घ से पूर्व नहाने के दौरान युवक डूबा

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोतीचक छठ घाट पर गंगा में डूबने से पैन दरगाह निवासी बिरजू साह के 18 वर्षीय पुत्र देवराज कुमार की मौत हो गयी.डूबने के बाद खोजबीन शुरू किया गया. परिजनों ने बताया कि उदीयमान सूर्य को अर्घ देने गंगा घाट युवक पहुंचा था. देवराज अपने कुछ दोस्त के साथ गंगा स्नान करने लगा. पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. स्थानीय लोगों के द्वारा हल्ला के बाद मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. घाट से ही इसकी जानकारी सुलतानगंज थानाध्यक्ष,सीओ,बीडीओ को दी गयी. स्थानीय पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची थी. जब देर तक शव गंगा से निकाला जा सका, तब परिजनों ने आक्रोश में आकर सुतलानगंज-भागलपुर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस को समझाने के बाद करीब 40 मिनट बाद जाम हटा. बताया गया कि मृतक का इकलौता पुत्र था. मृतक युवक की मां बबीता देवी छठ व्रत कर रही थी. बेटे का शव देखने के बाद से उनका बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है.

पति की डूबने से मौत, नहीं उठा व्रती पत्नी का डाला

पहाड़पुर में छठ घाट पर गुरुवार को डूबने से मिठाई दुकानदार की मौत

नगर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के पास कोसी जल स्रोत में बने छठ घाट में डूबने से गौतम कुमार गुप्ता (40) की मौत हो गयी. मृतक पहाड़पुर गांव के बलराम गुप्ता का पुत्र है. मृतक की पत्नी सुलेखा व्रती है, उनका डाला बंधा रह गया, न ही हाथ उठा सकी. न ही अर्घ दे सकी. सुलेखा ने बताया कि गुरुवार को पति यह बोलकर निकला था कि वह घाट देखकर आता है. वहीं डाला उठाने से पूर्व स्नान करने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया. सूचना पर आपदा मित्र, स्थानीय गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया. भवानीपुर पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मरने से पहले गौतम की पत्नी से हुई थी मोबाइल पर बात हुई थी. पत्नी ने कहा था कि जल्दी आइये, आपको ही डाला छठ घाट पर ले जाना है. ठेकुआ व अन्य पकवान से सजीं सूप यूं ही डाला में रखा हुआ है. संयुक्त परिवार के करीब सभी सदस्य छठ को बहुत ही उत्साह के साथ मना रहे थे. पिता बलराम गुप्ता, मां कोकीया देवी, पत्नी सुलेखा देवी, पुत्री खुशी,पल्लवी व आंचल और पुत्र देव व सन्नी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि मृतक मिठाई की दुकान चलाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें