17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_News सुमेश मंडल हत्याकांड में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया

सुमेश मंडल हत्याकांड में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया

गोराडीह के पहड़िया स्थान के फुदनचक बहियार में हुई किसान सुमेश मंडल की हत्या मामले में गोराडीह पुलिस ने मुख्य आरोपी व्यापारी मंडल समेत सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी मिली है कि रविवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर कुल छह लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दो महिलाओं से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि समाचार लिखे जाने तक मामले में पुलिस किसी निर्णय पर नहीं पहुंच सकी थी. पुलिस मामले में दर्ज एफआईआर के आधार पर परिस्थितिजन्य साक्ष्य, तकनीकी साक्ष्यों को भी एकत्रित कर रही है. माना जा रहा है कि जल्द ही पुलिस मामले में निर्णय पर पहुंचेगी. जबकि दूसरी तरफ जिन लोगों को व्यापारी मंडल की निशानदेही पर उठाया जा रहा है, वे लोग एक ही टोले के हैं. इस कारण पुलिस की कार्रवाई से टोले में हड़कंप है. सभी अपने अपने परिजनों की बेगुनाही को साबित करते दिख रहे थे, कई लोगों ने पुलिस के समक्ष जा कर भी अपने परिजनों की बेगुनाही की बात की. पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए व्यापारी मंडल के साथ रहने वाले लोगों को टारगेट किया है.

मृतक के पुत्र ने व्यापारी व चार अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी है प्राथमिकी

मालूम हो कि मृतक के पुत्र अभिषेक मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर मामले में व्यापारी मंडल और चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर मृतक के परिजनों ने बताया कि व्यापारी मंडल ने पैसे दे कर सुमेश मंडल की हत्या करायी है. मालूम हो कि दो कट्टा जमीन को लेकर सुमेश और व्यापारी मंडल के बीच विवाद चल रहा था. आठ दिन पहले भी उक्त जमीन पर लगे पेड़ से आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. मामला थाना भी पहुंचा था. मामले में सिटी एसपी राज ने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है जो लोग हत्याकांड में संलिप्त होंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें