दिल्ली में आयोजित ग्लोवल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्म 2025 में स्वतंत्र पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को लेकर भागलपुर तिलकामांझी निवासी स्व पूर्ण चंद्र मिश्रा के पुत्र सुमित कुमार को ग्लोबल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म का अवार्ड मिला. यह अवार्ड इजरायल दूतावास के मुख्य मीडिया संचालक गरिगोरी पोलमैन और एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन के प्रेसिडेंट संदीप मारवाह के हाथों मिला. सुमित ने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में प्रिंट मीडिया से की थी. अभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े हैं. फिल्म डायरेक्शन में भी सुमित की दिलचस्पी है. शुरुआती कैरियर में ही शॉर्ट फिल्में बना कर सुमित ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी अपनी एक पहचान बनायी और पांच मौकों पर सम्मानित होने का भी गौरव प्राप्त किया.
नागरिक विकास समिति ने नगर विकास मंत्री का किया स्वागत
नागरिक विकास समिति की ओर से अध्यक्ष रमण कर्ण ने नगर विकास मंत्री नितिन नवीन का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ हुए संवाद कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री का सकारात्मक सोच दिखा. भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ रतन संथालिया का बेहतर संयोजन रहा. रमण कर्ण ने कहा कि नगर विकास मंत्री ने जनता की समस्या एवं स्मार्ट सिटी की व्यवस्था को जानने के लिए अलग से मार्च या अप्रैल में आकर चर्चा करने का आश्वासन दिया, जो कि सराहनीय कदम है. साथ ही बताया कि निगम के वर्तमान कर प्रणाली की समीक्षा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है