Loading election data...

बाल भारती विद्यालय में समर कैंप का आयोजन

ल भारती विद्यालय में गर्मी की छुट्टी के साथ छह दिवसीय समर कैंप बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:55 PM

नवगछिया. बाल भारती विद्यालय में गर्मी की छुट्टी के साथ छह दिवसीय समर कैंप बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाया गया है. कैंप का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय रुंगटा, अभय प्रकाश मुनका, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपलका, नरेश केडिया, गौरी शंकर सर्राफ, नीरज चिरानियां, ओम प्रकाश चिरानियां, कमलेश अग्रवाल, दयाराम चौधरी, प्रवीण चौधरी, जयप्रकाश मंडल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने किया. कैंप की जानकारी देते हुए प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने बताया कि इस कैंप में दोनों बाल भारती के करीब 150 छात्र- छात्राएं प्रतिभागिता कर रहे हैं. कैंप में बच्चों को चित्र, पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट,नृत्य, संगीत, योगा, एरोबिक्स, शूटिंग की शिक्षा दी जाएगी. विभिन्न प्रकार के गेम्स जैसे कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल, विभिन्न रेस और प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के मनोरंजन के लिए किया जा रहा है. बल भारती प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रूंगटा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बहुमुखी विकास होता है.कैंप को सफल बनाने में प्राचार्य नवनीत सिंह, बाल भारती पोस्ट आफिस के प्राचार्य कौशल किशोर जायसवाल, निभाष मोदी, गुड्डू कुमार ,वागीश झा, विकास पांडेय, निखिल चिरानियां, पूनम मवंड़िया, बिंदु कुमारी, ललन भास्कर, राजकिशोर आदि लगे हैं. नवगछिया विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए एक दिवसीय चहक उन्मुखी प्रशिक्षण बीआरसी नवगछिया में संपन्न हुआ. नवगछिया के कुल 87 विद्यालयों से एक-एक नामित शिक्षक को चहक प्रशिक्षण दिया गया. चहक प्रशिक्षण के प्रथम दिन में 44, द्वितीय दिन 43 शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए. प्रशिक्षण में बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को पूरा करने लिए हर हाल में विद्यालय में प्राप्त एफएलएन किट का प्रयोग करेंगे. चहक किताब के अनुसार 140 गतिविधि निर्धारित है. सभी चहक कैलेंडर के अनुसार संचालित होंगे. सभी विद्यालय में कक्षा एक में 20 मई से तीन अगस्त तक सोमवार से शुक्रवार तक तीन गतिविधि सुचारु रूप चलेंगे. बच्चों को आनंददायी माहौल में जैसे खेल-खेल विधि, बच्चों की रुचि के अनुसार जश्न मना कर शिक्षा से बच्चों जोड़ने का उत्तम मिशन के रूप चहक कार्यक्रम संचालित है. चहक मास्टर ट्रेनर राजाराम साह और राजेश कुमार के प्रखंड संसाधन केंद्र के लेखापाल जनार्दन पांडेय,बीआरपी घनश्याम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version