Bhagalpur News: जिले के कई स्कूलों में किया गया समर कैंप का आयोजन
जिले के कई स्कूलों में सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन किया गया
जिले के कई स्कूलों में सोमवार को जिला शिक्षा कार्यालय के निर्देशानुसार समर कैंप का आयोजन किया गया. इस क्रम में विद्यालयों में पौधरोपण किया तो और अन्य गतिविधियों का संचालन किया गया. मालूम हो कि पहले दिन स्वस्थ जीवनशैली पर आधारित गतिविधि का आयोजन किया गया. इस क्रम में पौधरोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार से बताया गया. मालूम हो कि दूसरे दिन सतत खाद्य प्रणाली, तीसरे दिन ई-कचरा कम करने, चौथे दिन, कचरा कम फैलाने, पांचवें दिन ऊर्जा कि बचत करने, छठे दिन पानी बचाने और सातवें दिन सिंगल प्लास्टिक के इस्तेमाल पर आधारित होगा. मालूम हो कि समर कैंप का आयोजन विभिन्न स्कूलों में आठ जुलाई तक किया जाना है. समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डा जमाल मुस्तफा ने सभी प्रधानाध्यापकों और संबंधित पदाधिकारियों को कार्यक्रमों का आयोजन कर रपट भेजने का निर्देश दिया है.
आज स्कूलों में होगा जल, जीवन हरियाली दिवस का आयोजन
जिले के सभी स्कूलों में आज मंगलवार को जल जीवन हरियाली दिवस का आयोजन किया जाएगा. उक्त कार्यक्रम को लेकर डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा ने सभी स्कूल प्रधानों को आवश्यक निर्देश भी जारी किया है. हरियाली मिशन के तहत चिन्हित प्रमुख अवयव “सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में छत वर्षा जल संचयनकी संरचनाओं का निर्माण एवं युवाओं में अभियान संबंधी जागरुकता का प्रसार ” विषय आधारित गतिविधि यथा- प्रभातफेरी, चेतना सत्र में बच्चों को पर्याप्त जानकारी देना, वाद-विवाद, परिचर्चा, निबंध लेखन, अभिभाषण आदि आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है. विभिन्न स्कूलों को कार्यक्रमों का आयोजन कर रिपोर्ट ह्वाट्सएप के माध्यम से भेजने का निर्देश जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है