Bhagalpur News : भागलपुर से अयोध्या होकर हरिद्वार जानेवाली समर स्पेशल ट्रेन आज

भागलपुर से चल कर अयोध्या होते हुए हरिद्वार जानेवाली समर स्पेशल ट्रेन सोमवार को दिन के 1:55 बजे रवाना होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 12:47 AM

भागलपुर से चल कर अयोध्या होते हुए हरिद्वार जानेवाली समर स्पेशल ट्रेन सोमवार को दिन के 1:55 बजे रवाना होगी. समर स्पेशल यह ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल भी दिया गया है. अयोध्या व हरिद्वार जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में 10 जून तक टू एसी में बहुत कम सीट खाली हैं. इसी तरह ट्रेन नंबर 03435 मालदा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन मालदा से सुबह 9:30 पर खुल कर पीरपैंती, कहलगांव में रुकते हुए दोपहर 12:51 पर भागलपुर पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद आगे की ओर रवाना होगी.

वाशिंग पीट के निर्माण की समय सीमा खत्म, नहीं हुआ काम पूरा

भागलपुर रेलवे यार्ड में बने रहे नये वाशिंग पीट का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. इसे बन कर तैयार हो जाने की समय सीमा खत्म हो गयी है. रेल सूत्र की माने तो इस पीट को तैयार करने की अवधि 26 मई तक ही थी. इसके पूरा होने पर एक साथ चार ट्रेनों की साफ-सफाई हो पायेगी. पीट नहीं बनने के कारण गरीब रथ जैसे ट्रेने को प्लेटफॉर्म पर ही साफ करना पड़ता है.

ट्रेन से कट कर व्यक्ति घायल

रविवार को नाथनगर में ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल को आरपीएफ ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जानकारी के मुताबिक नाथनगर रेलवे स्टेशन पर सुल्तानगंज से भागलपुर जाने के क्रम में ट्रेन से व्यक्ति गिर गया. उनका पैर रेलवे ट्रैक से कट गया. घायल व्यक्ति नाथनगर के कोभारा गांव का बताया जा रहा है. हालांकि उसके नाम पता की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version