24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर से रांची के लिए समर स्पेशल ट्रेन आज

भागलपुर से रांची के लिए आज समर स्पेशल ट्रेन चलेगी, दोपहर 2.30 मिनट पर ट्रेन खुलेगी

Summer special train from Bhagalpur to Ranchi todayभागलपुर से रांची के लिए आज समर स्पेशल ट्रेन चलेगी, दोपहर 2.30 मिनट पर ट्रेन खुलेगी भागलपुर : भागलपुर से रांची के लिए समर स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 2:30 पर खुलेगी. ट्रेन संख्या 08013 भागलपुर-रांची समर स्पेशल ट्रेन जसीडीह , जमालपुर होकर चलेगी. भागलपुर से अजमेर के लिए चलने वाली 13423 साप्ताहिक अजमेर एक्सप्रेस गुरुवार को अपने निर्धारित समय दोपहर 1:25 बजे के स्थान पर 6:27 मिनट की देरी से रात 8 बजे खुली. रेलवे की ओर से जारी सूचना की माने तों हरिद्वार से भागलपुर के बीच चलने वाली समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 03424 अपने निर्धारित समय बुधवार रात 9:20 बजे से 14 घंटे की देरी से गुरुवार सुबह 11:29 पर भागलपुर पहुंची. जिस कारण अजमेर एक्सप्रेस के खुलने में देरी हुई. हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में एसी कोच लगाया गया भागलपुर : रेलवे ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 13071-72 हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस में एसी कोच लगाया है. गोड्डा से चलकर भागलपुर होते हुए नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12349-50 हमसफर एक्सप्रेस में एक एसी- थ्री टीयर कोच को जोड़ा है. वहीं ट्रेन नंबर 13415-16 मालदा-पटना एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर व एसी- थ्री टीयर कोच बढ़ाया है. समर स्पेशल बनी लेट स्पेशल ट्रेन, रैक की कमी से लेटलतीफी ललित किशोर मिश्र, भागलपुर गर्मी के सीजन में यात्रियों को रिजर्वेशन की कोई परेशानी न हो और उन्हें आसानी से सीट मिल जाये. इसके लिए रेलवे द्वारा मालदा व भागलपुर से कई समर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया गया. लेकिन यात्रियों को क्या पता कि समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों के लिए लेट स्पेशल ट्रेन बन जायेगी. लेट होना कुछ समर स्पेशल ट्रेन की नियति बन गयी है. ट्रेन के लेट होने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. भागलपुर से खुलने या गुजरने वाली समर स्पेशल घंटों लेट हो रहीं हैं और रेलवे के पदाधिकारी इस दिशा ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं. – भागलपुर- हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन का अपना रैक नहीं, भागलपुर-अजमेर का रैक लेकर जाती है यात्रियों की सुविधा के लिए भागलपुर से चलायी गयी भागलपुर -समर स्पेशल ट्रेन को अपना रैक तक नहीं है. वह दूसरे ट्रेन के रैक को लेकर जाती है. इस समर स्पेशल ट्रेन में भागलपुर-अजमेरशरीफ एक्सप्रेस का रैक लगता है. यह ट्रेन काफी लेट चल रही है. 03423 भागलपुर- हरिद्वार समर स्पेशल ट्रेन के भागलपुर स्टेशन से सोमवार को दिन 1:55 बजे खुलती है. इस ट्रेन का डाउन में बुधवार की रात 9:20 बजे आने का समय हैृ . लेकिन यह ट्रेन गुरुवार को 11:23 बजे पहुंची. जिसका असर यह हुआ कि अजमेर शरीफ एक्सप्रेस तय समय करीब साढ़े पांच घंटे लेट खुली. यह ट्रेन 24 घंटे से अधिक लेट चल रही है. वहीं मालदा से भागलपुर होते हुए नई दिल्ली तक जाने वाली समर-स्पेशल ट्रेन भी लेट चल रही है. इस ट्रेन के गुरुवार की सुबह 10:55 बजे आने का समय है यह ट्रेन भागलपुर दिन के 12:20 बजे पहुंची. – अजमेर शरीफ व गरीब रथ में एक ही रैक, इससे भी परेशानी भागलपुर से खुलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस व भागलपुर -अजमेरशरीफ एक्सप्रेस में एक ही रैक है. जिसके कारण ट्रेन के लेट होना नियति बन गयी है. यह ट्रेन कई साल पुरानी ट्रेन है. लेकिन इस ट्रेन में एक ही कोच है. जबकि भागलपुर से और बाहर से आने वाली कई ट्रेनों में दो व तीन रैक है. अधिक रैक होने के कारण ट्रेन के लेट होने की परेशानी नहीं होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें