सन्नी कुमार ने हैट्रिक सहित छह गोल दागा

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को नौ मैच खेले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:18 PM

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्यस्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल अंडर-15 बालक प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को नौ मैच खेले गये. शाम के सत्र में भागलपुर व दरभंगा टीम के बीच खेले गये मुकाबले में भागलपुर के सन्नी कुमार ने हैट्रिक सहित छह गोल टीम के लिए दागा. भागलपुर की टीम एकतरफा मुकाबले में दरभंगा टीम को 7-0 से पराजित कर दिया.इससे पहले सुबह के सत्र में वैशाली के टीम के नहीं आने पर भागलपुर टीम को वॉक ओवर मिला. एक अन्य मुकाबले में कटिहार ने पश्चिमी चंपारण को 3-1 से पराजित किया. वहीं, जमुई व जहानाबाद का मुकाबला ड्रा रहा. दोनों टीम निर्धारित समय में एक-एक गोल दागा. जबकि सीतामढ़ी की टीम के नहीं आने पर लखीसराय टीम को वॉक ओवर दिया गया. पटना टीम के भी नहीं आने पर सारण टीम को वॉक ऑवर दिया गया. नवादा टीम के नहीं आने पर कटिहार को वॉक ओवर मिला. ईस्ट चंपारण के नहीं आने पर सारण को वॉक ओवर दिया गया. सहरसा की टीम नहीं आने पर पूर्णिया को वाक ओवर मिला. नवादा टीम के नहीं आने पर कटिहार को वॉक ऑवर मिला. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने कहा कि बहुत जिला से टीम के नहीं आने पर दूसरी टीम को नियमानुसार वॉक ओवर दिया गया. सोमवार को भी दो सत्र में प्रतियोगिता का मैच खेला जायेगा. सुबह आठ बजे से ही मैच शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version